Cyber Thug in Noida: यूपी के नोएडा जिले में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के पूर्व अधिकारी को अपने झांसे में लेकर उनके अकाउंट से लाखों रुपये निकाल लिए. पीड़ित ने इस घटना की शिकायत सेक्टर 20 थाना में दर्ज कराई है.


थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि सेक्टर 30 में रहने वाले अनिल कुमार शर्मा ने थाने में साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि अनिल कुमार के फोन पर 24 जुलाई को एक मैसेज आया. मैसेज करने वाले ने खुद को उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन का कर्मचारी बताया था. 


शिकायत के मुताबिक, उसने अनिल कुमार से बिजली के बकाये बिल का तुरंत भुगतान करने को कहा. ठग ने अनिल के फोन पर एक एप्लीकेशन भी डाउनलोड करने को कहा था. जिसके जरिए वो बिल का भुगतान घर बैठे कर सकते हैं.


मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि साइबर ठग ने अनिल कुमार शर्मा को अपनी बातों में उलझा कर. उनसे मोबाइल फोन पर एक ऐप डाउनलोड करवाया और उनसे 10 रुपये का ट्रांसफर करवाया. इसी बीच उसने उनके खाते को हैक कर लिया, तथा ओटीपी नंबर आदि हासिल कर उनके अकाउंट से साढ़े 12 लाख रुपये निकाल लिए. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें:


बाराबंकी हादसे में 20 की मौत, 2 लाख के मुआवजे का एलान, जानें- राष्ट्रपति समेत किसने क्या प्रतिक्रिया दी


UP Gram Panchayat Sahayak Jobs: यूपी में 58 हजार पदों पर निकली डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी