Ramnagar News: उत्तराखंड के रामनगर (Ramnagar) से 17 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. यहां कुछ साइबर ठगों ने शेयर मार्केट (Share Market) से पैसा कमाने का लालच देकर कई लोगों से 17 लाख रुपए की ठगी कर ली है. जिसके बाद पीड़ितों ने रामनगर कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात ठगों के ख़िलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. साथ ही उन्होंने पुलिस से अपने पैसे वापस दिलवाने की भी मांग की है.
ऐप के जरिए ठगों ने लूटे 17 लाख रुपये
जानकारी के अनुसार, खताड़ी निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर शेयर मार्केट की एक ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने का मैसिज आया था. जिसके बाद उन्होंने ऐप्लिकेशन को डाउनलोड कर थोड़े पैसे ऐप्लिकेशन में लगाए.इससे उन्हें अच्छा मुनाफ़ा भी हुआ. जिसके बाद उन्होंने और लोगों को इस ऐप्लिकेशन के बारे में बताया. फिर कई लोगों ने इस ऐप्लिकेशन में 17 लाख रुपए लगाए और कई दिनों तक उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. ठगी का अहसास होने के बाद पीड़ित लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर ठगी की रक़म वापस दिलाने की मांग की है.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
सीओ बलजीत भाकूनी ने बताया कि एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है. जिसमें कुछ लोगों ने एक ऐप के जरिए शेयर मार्केट में काफी पैसे लगाए गए थे. शुरु में उनके द्वारा लोगों को पैसे भी लौटाए गए लेकिन कुछ समय बाद जब उन्होंने ज्यादा धनराशि लगाई, तो संबंधित लोगों ने ऐप को बंद कर दिया. इसके बाद ना तो किसी ने पीड़ित लोगों का फोन उठाया, और ना ही बात की. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 420 का एक अपराध पंजीकृत किया है.