देहरादून: चक्रवाती तूफान ताउते और पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश हुई जिसके कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है. मौसम विज्ञान विभाग में वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान नैनीताल में 132 मिलीमीटर, मसूरी में 103 मिलीमीटर और मुक्तेश्वर में 85 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी. उन्होंने बताया कि देहरादून में 47.7 मिलीमीटर, पंतनगर में 43.6 मिलीमीटर, टिहरी में 56.8 मिलीमीटर और पिथौरागढ़ में 43.5 मिलीमीटर बारिश हुई.


पहाड़ी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी


भारी बारिश के कारण कई इलाकों में अधिकतम तापमान आठ से 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया. बद्रीनाथ और केदारनाथ सहित ऊपरी हिमालयी क्षेत्र में हिमपात भी हुआ. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा और चम्पावत सहित पहाड़ी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गयी है.


बता दें कि इसके अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तमिलनाडु और पुडुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर आज भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है. भयंकर चक्रवाती तूफान ताउते के कारण पश्चिमी विक्षोभ बनने से इन स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, असम, मेघालय, गंगीय पश्चिम बंगाल, केरल, लक्षद्वीप, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गरज के साथ तेज हवा चलने की संभावना है.


यह भी पढ़ें-


CM योगी बोले- चुनाव ड्यूटी में कोरोना से जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों का करेंगे पूरा सहयोग