Bulandshahar News: बुलंदशहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल की रसोई में सिलेंडर फटा, 10 छात्रों समेत 12 घायल
Bulandshahar News: बुलंदशहर के डिबाई में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल की रसोई में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में 10 छात्र और 2 फोल्वर घायल हो गए हैं. जिन्हें अस्तपाल में भर्ती कराया गया है.
Bulandshahar News: बुलंदशहर के डिबाई तहसील में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल की रसोई में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में 10 छात्र और 2 फोल्वर घायल हो गए हैं. ये हादसा कितना भयावह रहा होगा इसका अंदाजा यहां से आई तस्वीरों को देखकर ही लगाया जा सकता है. ये हादसा आज सुबह करीब 9 बजे हुआ है.
कॉलेज हॉस्टल की रसोई में सिलेंडर फटा
खबर के मुताबिक ये हादसा उस वक्त हुआ जब हॉस्टल की रसोई में खाना पकाया जा रहा था, जिसके बाद पांच किलो वाले सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ ली. जिसके बाद रसोइए ने इसे बुझाने की कोशिश की. आग को बुझाने की इस कोशिश में उसके साथ कई और छात्र भी आ गए, तभी अचानक सिलेंडर फट गया और फिर इसकी चपेट में कई छात्र भी आ गए. इस हादसे में पॉलिटेक्निक कॉलेज के 10 छात्रों से 2 फोल्वर भी झुलस गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी छात्रों को रेस्क्यू कर अलीगढ़ हायर मेडिकल सेंटर में रेफर कर दिया. घायल छात्रों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है बाकि खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
डीएम ने दी ये जानकारी
इस बारे में जानकारी देते हुए बुलंदशहर के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक डिबाई में खाना बनाते वक्त एक छोटे सिलेंडर में आग लग गई जिसके बाद वो फट गया. इस हादसे में 10 छात्र झुलस गए है. सभी को अलीगढ़ में मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है. इसके साथ ही उनके इलाज की भी समुचित व्यवस्था कर दी गई है. सारे बच्चे खतरे से बाहर हैं. सीएमओ अलीगढ़ खुद मौके पर बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें-