लखनऊः प्रतापगढ़ में दबंगो को सिगरेट नहीं देना लॉकडाउन में दो सगे भाइयों को महंगा पड़ गया है. ताज़ा मामला फतनपुर थाना के पाण्डेय तारा गांव का है. जहां बाइक सवार चार दबंगो ने दुकान में बैठे दो सगे भाइयों को गोली मार दी. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. अस्पताल ले जाते समय एक भाई अखिलेश सिंह की मौत हो गयी. जबकि गोली लगने से घायल दूसरे भाई उमेश को इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया गया. दूसरे भाई की हालत भी नाजुक बताई जा रही है.


बाइक सवार चारों दबंगों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. पूरी वारदात को लॉकडाउन में सिगरेट नही देने को लेकर दबंगो ने अंजाम दिया है. मृतक अपने गांव में किराना और आरओ पानी का काम करता है.


सुबह पड़ोस के गांव के दबंग दुकान पर सिगरेट लेने पहुचे लेकिन, मृतक ने लॉकडाउन के चलते दुकान बंद होने का हवाला देकर लौटा दिया. जिसके बाद दबंगों ने दुकानदार से गाली-गलौज और धमकी देते हुए चले गए.


अब अंदेशा जताया जा रहा कि इन दबंगो दोनो भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर घायल कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए. आरोपियों के घर दबिश भी दिया लेकिन दबंग फरार थे.


वहीं अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र द्विदे का कहना है कि दो भाइयों पर फायरिंग की गई है. पुलिस ने बताया कि एक भाई की मौत हो गयी है जबकि दूसरे भाई की हालत गंभीर है. पुलिस ने बताया कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तारी की जाएगी.


जस्टिस वीके श्रीवास्तव की कोविड से हुई मौत के मामले में जांच के लिए बनी कमेटी, 7 दिन में देनी होगी रिपोर्ट