Fatehpur Latest News: यूपी के फतेहपुर जिले में एक डकैत जिंदा सांप को पकड़कर खा रहा है. यह कोई फिल्मी नहीं है बल्कि हकीकत है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है. जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के कालका का डेरा मजरे अहमदगंज तिहार गांव का रहने वाला गंगा प्रसाद उर्फ फौजी जो कि दस्यु शंकर केवट का दाहिना हाथ था. जेल से उम्रकैद की सजा काटकर आने के बाद मछलियों का यमुना नदी से शिकार करता है.
दस्यु शंकर केवट का दाहिना हाथ गंगा प्रसाद जहरीले सांप को पकड़कर खाता है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि इस मामले में एबीपी न्यूज़ के संवाददाता संदीप केशरवानी ने जब वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क करना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो सका है.
सांप को जिंदा पकड़ कर खाने लगा व्यक्ति
फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के बीहड़ में रहने वाला दस्यु शंकर केवट का दाहिना हाथ गंगा केवट उर्फ फौजी जो जेल से उम्रकैद की सजा काटकर आने के बाद जहरीले सांप को पकड़कर खाता है. उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति नदी से सांप पकड़ रहा है.
इस वायरल वीडियो में नदी से सांप पकड़ता दिख रहा व्यक्ति दस्यु शंकर केवट का दाहिना हाथ गंगा केवट उर्फ फौजी है.आरोप है कि यह सांप का पकड़कर जिंदा खा जाता है. वह मछलियों को भी पकड़ता है और उन्हें भी जिंदा खा जाता है. सांप को खाने का वीडियो जब वायरल हुआ तो देखने वाले दंग रहे गए कि कोई व्यक्ति जिंदा सांप कैसे खा सकता है, लेकिन गंगा जिंदा सांप को पकड़कर
आसानी से खा जाता है.
मछली पकड़ने के दौरान पकड़ लिया सांप
जिंदा सांप को खाने का वीडियो करीब पांच दिन पुराना बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगा प्रसाद नदी में मछली पकड़ रहा था, तभी सांप पकड़ा गया. ऐसे में गंगा प्रसाद ने सांप को जिंदा पकड़ लिया, फिर उसे देखने लगा और सांप का नदी में धोने लगा. सांप जैसे ही सीधा हुआ तो गंगा प्रसाद उसे खाने लगा. वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया.
ये भी पढ़ें: बारिश की मार से किसान परेशान, रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से डूब गए खेत-खलिहान, सब्जियों की फसल नष्ट