बरेली, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस कितने भी दावे करे लेकिन बदमाश डंके की चोट पर डकैती जैसी खौफनाक वारदातों को अंजाम देकर बड़े आराम से फरार हो जाते हैं। बरेली में बदमाशों ने साल के आखिरी दिन परिवार को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।


बदमाश डकैती के साथ-साथ फरमान भी सुनाने लगे हैं। इज्जत नगर की शिवगंगा कॉलोनी में पड़ी डकैती में बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर जहां एक ओर उनका सब कुछ लूट लिया तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें यह भी धमकी दे गए कि अगर उन्होंने मीडिया या पुलिस को इसकी सूचना दी तो दोबारा आकर जान से मार देंगे।


मूलरूप से शाहजहांपुर के बंडा निवासी रामनरेश शर्मा एक इंश्योरेंस कंपनी में एजेंट है। साल भर पहले उन्होंने इज्जत नगर के खुजरिया शिवगंगा कॉलोनी फेस-टू में मकान खरीदा था। वह अपनी पत्नी सविता और चार साल की बेटी प्रतीक्षा के साथ रहते हैं। मंगलवार देर रात करीब एक बजे आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश असलहा लेकर छत के रास्ते से उनके घर में घुस आए। इसके बाद बदमाशों ने परिवार को गन प्वाइंट पर लेकर अलमारी में रखे कीमती जेवर और पांच हजार कैश लूट लिया। बदमाश करीब डेढ़ घंटे घर खंगालते रहे। विरोध करने पर बदमाशों ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी।



बदमाशों के जाने के बाद रामनरेश ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी तो महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी रविंद्र सिंह समेत प्रेमनगर, बारादरी और इज्जत नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने घर पास काम कर रहे मजदूरों से पूछताछ कर उनकी पहचान करवाई। पुलिस ने दो मजदूरों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। एसपी सिटी रविंद्र सिंह का कहना है मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा और जो भी आरोपी हैं जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।