रायबरेली: दिवंगत नेता अखिलेश सिंह की माताजी कमला सिंह ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने अपनी पोती व स्व अखिलेश सिंह की बेटी सदर विधायिका अदिति सिंह, अदिति सिंह की मां वैशाली सिंह व बहन देवांशी सिंह पर मारपीट व जबरन जमीन हथियाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है.
कमला सिंह ने अदिति सिंह व अन्य पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि मैं स्वर्गीय अखिलेश सिंह की मां व सदर विधायक अदिति सिंह की दादी हूं. यह लोग मेरी जमीन हथियाना चाहते हैं. इन लोगों ने काफी प्रताड़ित भी किया लेकिन इसके बावजूद मैंने इन लोगों की अन्याय पूर्ण बात नहीं मानी. मैंने अपने छोटे बेटे कमलेश सिंह को अपनी जमीन देख रेख करने के लिए दे दी है. अपनी जमा पूंजी से 30 हजार खर्च करके उसमें फेंसिंग भी करा दी है. लेकिन सदर विधायक अदिति सिंह, उनकी मां व उनके सरकारी गनर ने जाकर पूरा तहस-नहस कर दिया है.
दिए गए प्रार्थना पत्र में स्वर्गीय अखिलेश सिंह की मां कमला सिंह ने बड़े ही मार्मिक व दयनीय स्थिति दर्शाते हुए कहा है कि यह लोग मुझे बहुत परेशान करते हैं. मेरा चलना फिरना दूभर हो चुका है. अगर मेरी जमीन पर अवैध कब्जा होता है या फिर मेरी व मेरे छोटे बेटे कमलेश सिंह के जानमाल का कोई नुकसान होता है तो उसकी सारी जिम्मेदारी विधायिका अदिति सिंह, उनकी मां वैशाली सिंह व उनकी बहन देवांशी सिंह की ही मानी जाएगी. कमला सिंह के इस पत्र के वायरल होने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हर गलियारे में शुरू हो चुकी है.
पूर्व बाहुबली विधायक अखिलेश सिंह की मां का यह प्रार्थना पत्र जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सियासी गलियारे में भी हलचल मच गई. पूरे जनपद में इस पत्र व कारनामे की चर्चा जोर शोर से शुरू हो गई. लोग चुटकियां लेते हुए दिख रहे हैं.
हालांकि इस बाबत आरोपी सदर विधायिका अदिति सिंह ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. बताया जा रहा है कि थाना स्तर पर बीते 10 अगस्त को एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें जमीन को लेकर कुछ बातें सामने आई हैं. राजस्व विभाग को लेकर उसकी जांच कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गहरे कोमा में, अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन में दी जानकारी
सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर AIIMS ने उठाए सवाल, कहा- 'हत्या के एंगल से जांच हो'