लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लल्लू सिंह के हारने के बाद फैजाबाद-अयोध्या लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को सोशल मीडिया पर अंटशंट कहा जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग भद्दे कॉमेंट्स कर के मतदाताओं को अपशब्द कह रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला गाजियाबाद में सामने आया जहां दक्ष चौधरी नाम के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह वही शख्स है जिसने उत्तर पूर्वी दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारा था. दक्ष के अलावा पुलिस ने उसके साथी अनू चौधरी को भी अरेस्ट किया है.


गाजियाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- दिनांक 06.06.24 को सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रही एक वीडियो प्राप्त हुई जिसमे मतदाताओ की धार्मिक भावनाओ को आहत करने की नीयत से अभद्र टिप्पणी की गई है.


योगी मंत्रिमंडल से इन दो मंत्रियों का इस्तीफा तय! जल्द कर सकते हैं ऐलान



अवधेश ने क्या कहा?
सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि इसका तत्काल संज्ञान लेकर थाना टीला मोड पर अभियोग पंजीकृत कर दोनो नामजद अभियुक्त को हिरासत मे लिया गया है . आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है.


फैजाबाद में मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी के लल्लू सिंह की जगह सपा और कांग्रेस के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को अपना सांसद चुना है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर क्षेत्र के लोगों पर विवादित टिप्पणियां की जा रहीं हैं. उधर से समाजवादी पार्टी के विजयी उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने कहा, "यह चुनाव हमने नहीं अयोध्या की जनता ने जीता है. ये(भाजपा) राम को लाए हैं? ये राम को लाने वाले लोग नहीं हैं, ये राम के नाम पर व्यापार करने वाले लोग हैं, इनकी सारी पोल खुल गई. ये ढोंगी लोग हैं. प्रधानमंत्री खुद यहां से लड़ना चाहते थे लेकिन जब उन्हें खूफिया रिपोर्ट मिली कि यह सीट सुरक्षित नहीं है तो उन्होंने अपने पैर पीछे कर लिए."