अयोध्या. राम मंदिर का शिलान्यास कार्यक्रम बुधवार दोपहर को संपन्न हो गया है. कार्यक्रम के बाद गुरुवार से भूमि पूजन और शिलान्यास के प्रसाद का वितरण शुरू कर दिया गया है. भूमि पूजन का पहला प्रसाद दलित परिवार के घर भेजा गया है. अयोध्या शहर के सुसाहटी कटरा मोहल्ले के रहने वाले महावीर के परिवार में गुरुवार को पहला प्रसाद पहुंचाया गया. बतादें कि ये वही दलित महावीर का परिवार है जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महावीर के घर भोजन भी किया था.
प्रसाद पाकर पूरा परिवार खुश
महावीर मजदूरी कर परिवार का गुजारा करते हैं. पिछले साल उनके यहां सीएम योगी ने भोजन किया था. पहला प्रसाद पाकर पूरा परिवार बेहद खुश है. परिवार ने पीएम मोदी और सीएम योगी के अलावा राम मंदिर ट्रस्ट के लोगों का शुक्रिया अदा किया है. परिवार के लोगों का कहना है कि यह उनके लिए दोहरी खुशी की बात है. एक तरफ मंदिर निर्माण का सपना पूरा हो रहा है तो दूसरी तरफ पहला प्रसाद मिलने से रामराज्य का सपना भी साकार हो रहा है. दलित परिवार ने आशा जताई कि अब जाति व धर्म का भेदभाव भी खत्म होगा.
मेहमानों को दिया गया चांदी का सिक्का
इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हर मेहमान को चांदी का एक-एक सिक्का दिया. चांदी के सिक्के के एक तरफ राम दरबार की छवि है जिसमें भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान हैं और दूसरी तरफ ट्रस्ट का प्रतीक चिह्न है. इसके अलावा ट्रस्ट की तरफ से मेहमानों को राम दरबार की तस्वीर और ‘लड्डू’ का डिब्बा भी दिया गया.
ये भी पढ़ें: