उन्नावः उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दरिंदो ने एक दलित लड़की के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं हैं. आपको बता दें लड़की का परिवार खेतों में काम करने गया था. जिससे गांव के ही रहने वाले एक दबंग ने लड़की के घर पहुंचकर लड़की को अकेला पाकर छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंग ने लड़की के साथ मारपीट करने लगा, जिससे बचने के लिए लड़की छत पर भाग गई.
विरोध करने पर छत से फेंका नीचे
जहां पीछा करते हुए लड़का छत पर पहुंच गया, लड़के ने लड़की के गले पर हमला करके लड़की को छत से नीचे फेंक दिया. छत से नीचे गिरने के चलते लड़की को गम्भीर चोटें आईं हैं. जिसका उपचार निजी हास्पिटल में किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
गांव के दबंग का शिकार हुई लड़की उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही है. आज के समय में बेटियां घर के अंदर भी सुरक्षित नहीं हैं. ताजा मामला उन्नाव जनपद के बीघापुर थाना क्षेत्र धहरौरा गांव का है, जहां पड़ोस के युवक ने दलित लड़की के साथ छेड़छाड़ ही नहीं की बल्कि रेप में नाकाम होने पर छत से फेंक दिया.
निजी अस्पताल में जारी इलाज
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि घर के सभी लोग खेतों में काम पर गए थे, तभी सूरज सिंह नाम का लड़का मौका पाकर घर पहुंचा और लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगा. लड़की के विरोध करने पर उसे मारापीटा व कपड़े से गले को कस दिया और उसके बाद लड़की को छत से फेंक दिया, जिससे युवती को गम्भीर चोट आयी हैं. जिसका उपचार उन्नाव के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस ने पूरे प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. युवती न बताया कि 'मैं घर पर अकेली थी. सूरज नाम का लड़का मेरे घर आया और मेरे साथ छेड़खानी करने की कोशिश की, जिससे बचने के लिए मैं छत पर भागी, तो मुझे पकड़ के खींच लिया. जिससे मैं सीढ़ी से गिर पड़ी. फिर मैं दोबारा छत पर भागी तो मुझे छत से ढकेल दिया.'
इस पूरे मामले पर सीओ बीघापुर अंजनी कुमार राय का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. छेड़छाड़, घर में जा कर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गयी है, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था को लेकर दी चेतावनी, कहा- आगे 1991 से भी मुश्किल आ रहा है वक्त