(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अमेठीः दलित ग्राम प्रधान के पति को जिंदा जलाया, राजनीतिक दुश्मनी बताई जा रही वजह
अमेठी में दलित ग्रा प्रधान के पति को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि राजनीतिक रंजिश के वजह से ऐसा किया गया है.
अमेठी, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक दर्दनाक वाकया सामने आया है. यहां एक दलित ग्राम प्रधान के पति को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि राजनीतिक दुश्मनी के कारण बदमाशों ने ऐसा किया. ग्राम प्रधान के पति गुरुवार की देर रात बंदोइया गांव के बाहरी इलाके में आग की लपटों में घिरे पाए गए थे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन बुरी तरह से जले होने के कारण शुक्रवार को उन्होंने दम तोड़ दिया.
मृतक की पहचान 50 वर्षीय अर्जुन के रूप में हुई है. मृतक की पत्नी छोटका ग्राम प्रधान हैं. फिलहाल, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, मौजूदा तनाव को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों से बात की है और मामले में सख्त कार्रवाई के लिए कहा है. थाना प्रभारी मिथिलेश सिंह ने कहा कि परिवार ने अभी तक कोई शिकायत नहीं दी है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है. ग्राम प्रधान छोटका ने कहा कि उनके पति किसी काम से बाहर गए थे और गुरुवार की देर रात तक घर नहीं लौटे.
उन्होंने कहा, "हमें फिर से जानकारी दी गई कि उन्हें गांव के बाहर सुनसान जगह पर आग के हवाले कर दिया गया. यह राजनीतिक रंजिश के कारण किया गया है."
ये भी पढ़ेंः
मेरठः अब कोरोना और वायु प्रदूषण से निजात दिलायेगा सामवेद पारायण यज्ञ सहारनपुरः पटाखा फैक्टरी में धमाका, एक साल में तीसरा हादसा, फिर से कई लोग हुए घायल