देहरादून. पौड़ी में कोट ब्लॉक के एक गांव में एक युवती से मारपीट और दुष्कर्म के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. इस घटना के बाद दलित समाज के लोगों के एक क्षेत्रीय दल ने भी अब पुलिस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. लोगों ने मामले में कार्रवाई तेज करने की मांग की है. लोगों की मांग है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए जिससे युवती और उसके परिजनों को इंसाफ मिल सके.
युवती से मारपीट के बाद किया था दुष्कर्म
दरअसल, कुछ दिन पहले अज्ञात युवकों ने दलित युवती के साथ मारपीट कर उसके साथ बलात्कार किया था. मारपीट में घायल युवती का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले में प्रशासन की लापरवाही भी देखने को मिली. आरोपी इसीलिये भी गिरफ्त में नहीं आये थे क्योंकि अब तक ये मामला राजस्व क्षेत्र होने के कारण राजस्व विभाग के पास था.
क्या बोली पुलिस?
हालांकि भारी दबाव के बाद मामले को रेगुलर पुलिस के पास हैंडओवर किया गया है. दलित समाज ने युवती के साथ ही इस वारदात पर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. सीओ पौड़ी ने बताया कि मामला 376 के तहत दर्ज किया गया है. आरोपियों की धरपकड़ के लिये अब पुलिस ने कार्यवाही तेज कर दी है. सीओ पौड़ी का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़ें: