Uttarakhand: खटीमा के गांवों में घुसा डैम का पानी, दहशत में ग्रामीण...लगाए गंभीर आरोप
Khatima News: भारत-नेपाल सीमा और यूपी से लगे जिले उधम सिंह नगर की तहसील खटीमा के गांवों में शारदा सागर डैम का पानी ओवरफ्लो होकर आबादी क्षेत्र में घुसा है. लोगों में इसे लेकर दहशत है.
Uttarakhand News: भारत (India)-नेपाल (Nepal) सीमा और यूपी से लगे जनपद ऊधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) की तहसील खटीमा (Khatima) के गांवों में शारदा सागर डैम (Sharda Sagar Dam) का पानी ओवरफ्लो होकर आबादी क्षेत्र में घुसा है. ये पानी खटीमा के सिसैया, बगुलिया, झाऊपरसा, बंधा, बलुवा, खैरानी तथा वन महोलिया आदि गावों में घूसा है. घरों में पानी घुसने से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दहशत में हैं ग्रामीण
पीड़ित ग्रामीणों का आरोप है कि अचानक भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से खेतों की फसल पानी में डूबने से पूरी तरह बर्बाद हो गई है. वहीं घरों का पूरा सामान भी पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. बच्चों का स्कूल जाना और ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना दुर्लभ हो गया है. लोग भुखमरी की कगार पर आ गए हैं. जलभराव से मगरमच्छ, सांप जैसे अन्य जहरीले जानवर पानी से निकलकर घरों में घुस रहे हैं, साथ ही छोटे-छोटे बच्चों का पानी में डूबने का खतरा बना हुआ है. ग्रामीण भय के साए में जीने को मजबूर हैं.
क्या बोले एसडीएम
वहीं, खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने बताया कि, "डैम के पानी के ओवरफ्लो होने से हुई जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई है. जिससे काफी लोगों को नुकसान हो रहा है, इस संबंध में पीलीभीत, बरेली और हमारे यहां सितारगंज में एसडीओ को निर्देशित किया है कि तत्काल मौके पर जाकर निरीक्षण कर समस्या का समाधान करें, ताकि ग्रामीणों का नुकसान ना हो."
ये भी पढ़ें: