ऊधमसिंह नगर: आकाशीय बिजली गिरने से लोगों को सचेत करने के लिए भारत सरकार के पृथ्वी मंत्रालय के अधीन भारतीय ऊष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान पुणे ने 'दामिनी एप' विकसित किया है. ये एप बिजली गिरने की सटीक जानकारी 30 मिनट पहले ही दे देगा. इसके लिए ऊष्णदेशीय मौसम विज्ञान के वैज्ञानिकों ने देश के विभिन्न हिस्सों में करीब 48 सेंसर के साथ एक लाइटनिंग लोकेशन नेटवर्क स्थापित किया है.


पंतनगर कृषि विश्विद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ आरके सिंह ने बताया कि यह नेटवर्क बिजली गिरने का सटीक पूर्वानुमान देता है. इस नेटवर्क के आधार पर ही दामिनी एप को विकसित किया गया है, जो 40 किलोमीटर की परिधि में बिजली गिरने के संभावित स्थान की जानकारी देगा. यह नेटवर्क बिजली की गड़गड़ाहट के साथ वज्रपात की गति भी बताता है.


एप में नीचे बिजली गिरने पर बचाव और सुरक्षा के उपाय सहित प्राथमिक इलाज की जानकारी भी दी गई है. डॉ सिंह ने बताया कि बिजली मौसम की एक प्रतिकूल स्थिति होती है, जो मानव और जीव जंतुओं के लिए घातक है. इसे रोका तो नहीं जा सकता लेकिन जागरूकता और दामिनी एप के माध्यम से वज्रपात का पूर्वानुमान पाकर सतर्क होकर जानमाल की क्षति से बचा जा सकता है.



मौसम वैज्ञानिक डॉ आरके सिंह ने दामिनी एप डाउनलोड करने की जानकारी देते हुए बताया कि 'दामिनी एप' को प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. डाउनलोड करने के बाद लोगों को इसमें पंजीकरण करना होगा. इसमें उन्हें अपना नाम और लोकेशन की जानकारी उपलब्ध करानी होगी. ये जानकारी डालते ही लोकेशन के से 40 किमी की परिधि में बिजली गिरने की चेतावनी मैसेज के माध्यम से मिलेगी.


यह भी पढ़ें:



अयोध्याः भूमि पूजन पर न लगे कोरोना का साया, सभी का टेस्ट कराने की तैयारी- सूत्र


अयोध्या में सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा, बोले- 500 सालों बाद यह एतिहासिक क्षण आया है