Politics Over OBC Reservation: उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) को लेकर जंग छिड़ी हुई है, हर कोई खुद को पिछड़ा वर्ग का सबसे बड़ा हितैषी बताने में जुटा है. इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने जब बीजेपी (BJP) को आरक्षण विरोधी बताते हुए हमला किया तो यूपी के मंत्री दानिश आजाद अंसारी (Danish Azad Ansari) ने पलटवार किया. दानिश अंसारी ने कहा कि विपक्षी दलों को हर बात पर राजनीति करने से बाज आना चाहिए, उन्होंने कहा कि आज योगी सरकार (Yogi Adityanath) सबके साथ मिलकर प्रदेश व समाज को विकसित करने की नीयत से काम कर रही है. 


दानिश अंसारी ने कहा कि निकाय चुनाव में जो भी कोर्ट की गाइडलाइंस हैं उसके अनुसार सरकार ने कमेटी बनाई है. हम सभी चीजों को जल्द पूरा कर निकाय चुनाव कराएंगे. दानिश अंसारी ने कहा कि हम पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं. सपा हो या बसपा बेवजह इस तरह की बयानबाजी करके जनता का ध्यान आकर्षित करना चाहती है, लेकिन जनता डेवलपमेंट चाहती है. योगी सरकार ईमानदारी और गंभीरता से प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है. हमारी योजनाओं से लाभ लेकर ही उत्तर प्रदेश के लोग तरक्की की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. 


विरोधी दलों पर हमला


दानिश अंसारी ने कहा कि हमारी सरकार पात्र लोगों को बिना भेदभाव के योजनाओं से जोड़ रही है. विपक्षी दल हमेशा ऐसे मुद्दे उठाता है जिससे वह समाज का ध्यान भटका सके. बसपा जवाब दे जब उनका शासन था तो उत्तर प्रदेश में कितना निवेश कराया. जब बसपा शासन था तो प्रदेश की क्या स्थिति थी और आज योगी सरकार में उत्तर प्रदेश कितनी बेहतर स्थिति में है ये जनता जानती है. आज विदेशों से निवेशक खुद यहां आ रहे हैं. यहां के मंत्री विदेश में जाकर उत्तर प्रदेश के विकास की झलक दिखा रहे हैं. उत्तर प्रदेश की गुड इमेज योगी सरकार ने बनाई है. 


सपा-बसपा को दिया करारा जवाब


दानिश अंसारी ने कहा कि सपा और बसपा को देखना चाहिए कि इन्होंने कांग्रेस के साथ मिलकर अपने सत्ता के स्वाद को पूरा किया. सपा और बसपा दोनों घबराए हुए हैं क्योंकि समाज की जिन-जिन जाति, धर्म, वर्ग के लोगों को  वो अपना वोट बैंक समझते थे वो आज भाजपा के साथ मजबूती से खड़े हैं. ये बात इन दलों को हजम नहीं हो रही. 


ये भी पढ़ें-  यूपी निकाय चुनाव पर बसपा चीफ का बड़ा दावा, कहा- MCD की तरह यहां भी BJP टालना चाहती है चुनाव, लगाया ये आरोप