Ghosi By Election 2023 Voting: यूपी के मऊ में घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव (Ghosi By Election) के लिए आज मतदान हो रहा है. सुबह से ही लोगों का पोलिंग बूथ पर आना शुरू हो गया है. शाम 6 बजे तक मतदाता यहां अपना मतदान डाल सकेंगे. इस बार घोसी में सपा (SP) और बीजेपी (BJP) के बीच जबरदस्त टक्कर मानी जा रही है. समाजवादी पार्टी ने सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) को उम्मीदवार बनाया है, जिनका मुकाबला बीजेपी के दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) से है. घोसी में वोटिंग के बीच दारा सिंह चौहान ने बड़ा दावा किया है. 


घोसी उपचुनाव में वोटिंग के बीच सपा और भाजपा के बीच बयानबाजी भी तेज हो गई है. एक तरफ सपा ने प्रशासन पर बूथ रोकने का आरोप लगाया है तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने कहा कि यहां पर मतदान शांतिपूर्वक किया जा रहा है औ प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद से हैं. उन्होंने कहा कि लोगों ने कमल का बटन दबाने की पूरी तैयारी कर ली है. 8 तारीख को जब घोसी उपचुनाव के नतीजे आएंगे तो भाजपा को भारी बहुमत से जीत हासिल होगी. 


सपा को दारा सिंह चौहान ने दिया जवाब


बीजेपी नेता ने दावा किया कि पोलिंग बूथों पर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. पोलिंग में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है. उन्होंने दावा किया हम यहां भारी बहुमत से जीत रहे हैं. यही नहीं उन्होंने घोसी के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी दारा सिंह चौहान ने कहा कि घोसी में बीजेपी भारी बहुमत से जीत रही है और 2024 में भी हम लोग यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेंगे. 



इससे पहले सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने प्रशासन पर लोगों को वोटिंग से रोकने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि "घोसी उपचुनाव में कांटे की लड़ाई नहीं है. जनता ने चुनाव फाइनल कर दिया है, लेकिन अधिकारी नहीं चाहते हैं कि वोटिंग हो. अभी हमें सूचना मिली है कि फतेहपुर जहां सबसे बड़ी पोलिंग है वहां दस जवान और पुलिस इंस्पेक्टर आधार कार्ड चेक कर रहे हैं. स्पेलिंग पढ़ रहे हैं, इंस्पेक्टर को आधार कार्ड जांच करने का हक नहीं है. वो पोलिंग बूथ ही नहीं जाने दे रहे हैं.


UP Politics: घोसी उपचुनाव के बीच ओम प्रकाश राजभर को आखिर क्यों ऊपर से पड़ रही डांट? जानिए पूरा मामला