UP Assembly Election 2022: यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वे मऊ जिले की मधुबन विधानसभा सीट से विधायक हैं. इसको लेकर राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है, 'परिवार का कोई सदस्य भटक जाए तो दुख होता है. जाने वाले आदरणीय महानुभावों को मैं बस यही आग्रह करूंगा कि डूबती हुई नांव पर सवार होनें से नुकसान उनका ही होगा.'


केशव प्रसाद मौर्य ने दारा सिंह चौहान को अपने इस फैसले पर विचार करने की राय दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि बड़े भाई श्री दारा सिंह जी आप अपने फैसले पर पुनर्विचार करिये. इससे पहले दारा सिंह चौहान ने अपने पत्र में लिखा था, 'माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में वन, पर्यावरण और जन्तु विज्ञान उद्यान मंत्री के रूप में मैंने पूरे मनयोग से अपने विभाग की बेहतरी के लिए कार्य किया, लेकिन सरकार की पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के साथ साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उससे आहत होकर मैं उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं.'



साल 2017 में बीजेपी सरकार में बने थे मंत्री


बता दें कि दारा सिंह चौहान बीएसपी और सपा में रह चुके हैं. सबसे पहले बीएसपी से एमएलसी रहे, फिर राज्यसभा गए. बाद में बीएसपी छोड़ सपा में आए और घोसी सीट से सांसद बन गए. साल 2014 में लोकसभा चुनाव हारने के बाद वो 2017 में बीजेपी में आए और मऊ ज़िले की मधुबन सीट से विधायक बन मंत्री बने.


दारा सिंह चौहान 1996 में राज्य सभा सासंद रहे. वे दो टर्म राज्यसभा में भी रहे. साल 2009 में घोसी लोकसभा सीट से बीएसपी से सांसद बने. इसके बाद साल 2015 में बीएसपी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन किए. साल 2017 में बीजेपी सरकार में मंत्री बने.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: बीजेपी के बाद अब सपा को लग सकता है झटका, तीन बार के इस विधायक के पार्टी छोड़ने की चर्चा


Uttarakhand Election 2022: विधायकी का टिकट चाहते हैं तो जान लें ये खबर, यहां वोटिंग से पहले भी हो रही है एक वोटिंग