Darbhnga Blast accused from Kairana: पिछले दिनों बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी कैराना के मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी बताए गए हैं. पकड़े गए दोनों आरोपियों का पिता रिटायर फौजी है. जो 1962 में भारत की ओर से चीन के खिलाफ हुए युद्ध की लड़ाई लड़ चुका है.


कैराना के रहने वाले हैं इमरान व नासिर


17 जून को बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद से आए कपड़े के बंडल वाले पार्सल में धमाका हुआ था. तभी से यूपी, बिहार व तेलंगाना की एटीएस मामले की जांच कर रही थी. बाद में मामले को एनआईए को सौंप दिया गया था. एनआईए ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए दरभंगा रेलवे स्टेशन विस्फोट मामले में दो आतंकियों को गिरफ्तार करने की जानकारी दी है. हैदराबाद में गिरफ्तार इमरान मलिक और नासिर खान मूल रूप से कैराना नगर के मोहल्ला कायस्थवाडा के रहने वाले हैं. मोहल्ले वालों ने बताया कि, दोनों भाई पिछले कई सालों से हैदराबाद में रहकर कपड़े का कारोबार कर रहे थे. 


पिता हैं रिटायर फौजी


बताया गया कि, दोनों आरोपियों का पिता मूसा खान एक रिटायर फौजी है. जो 1962 में भारत चीन के बीच हुए युद्ध की लड़ाई लड़ चुका है. गुरुवार को जब मोहल्ला कायस्थवाडा में पहुंचकर दोनों आरोपियों के मकान पर जानकारी लेनी चाही तो आरोपियों के मकान का गेट बंद मिला. मकान के अंदर कोई मौजूद नहीं मिला. पड़ोसी तौफीक मलिक ने बताया कि उनको मीडिया के माध्यम से इमरान व नासिर के हैदराबाद में पकड़े जाने की जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि दोनों भाई हैदराबाद में रहकर कपड़े बेचने का कार्य करते थे. वहीं, कैराना कस्बे के मोहल्ला खेलकला में उनके पिता मूसा खान की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान मौजूद है. छह माह पहले इमरान कैराना से हैदराबाद अपने भाई नासिर के पास चला गया था. 


फिर बदनाम हुआ कैरान


बता दें कि, इससे पहले भी गत 23 जून को कैराना नगर के मोहल्ला बिसातियान व आलखुर्द निवासी सलीम टुइयां व कफील को एटीएस ने उठाया था. बाद में इन्हें एनआईए को सौंप दिया था. वहीं, जिस तरह लगातार दरभंगा ब्लास्ट मामले में कैराना से एक के बाद एक आरोपियों को पकड़ा जा रहा है. उससे कैराना एक बार फिर देश भर में बदनाम हो रहा है. सूत्रों के अनुसार कैराना नगर के अलग-अलग मोहल्लों से गिरफ्तार आरोपियों के बाद आने वाले समय में और अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है.


ये भी पढ़ें.


उत्तराखंड: सीएम तीरथ सिंह रावत को टक्कर देंगे आप के कर्नल अजय कोठियाल, लड़ेंगे उपचुनाव