Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए इस बार टोकन सिस्टम की व्यवस्था की गई है. रुद्रप्रयाग प्रशासन टोकन से तीर्थ यात्रियों को बाबा केदार के दर्शन करा रहा है. टोकन सिस्टम की व्यवस्था लागू होने से तीर्थ यात्रियों को घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ रहा है. तीर्थ यात्री बारी आने पर ही बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं. टोकन सिस्टम से पहले तीर्थ यात्रियों की भीड़ को संभालना प्रशासन के लिए मुश्किल हो जाता था. तीर्थ यात्रियों को भी काफी दुश्वारी झेलनी पड़ती थी.


कपाट खुलने के दिन पुलिस ने अपनाया था सख्त रवैया


कपाट खुलने के दिन केदारनाथ मंदिर में धक्का मुक्की को देखते हुए पुलिस को सख्त रवैया अपनाना पड़ा था. अब केदारनाथ धाम पहुंचने वाले भक्तों की सुविधा के लिए टोकन दिया जा रहा है. टोकन में दिए गए समय के अनुसार ही भक्त दर्शन करने आ रहे हैं. टोकन सिस्टम से केदारनाथ मंदिर में दर्शन करनेवालों की लंबी लाइन से छुटकारा मिल गया है. भक्त कम समय में बाबा केदार के अच्छे से दर्शन कर रहे हैं. दूसरी ओर दर्शन के लिए लगने वाली लाइन की जगह पर रैन शेल्टर का भी निर्माण किया गया है.


टोकन सिस्टम लागू होने से कम समय में हो रहा दर्शन


इतना ही नहीं धाम पहुंच रहे जरूरतमंद लोगों को विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से रेनकोट, छाते और गर्म कपड़े भी वितरित किए जा रहे हैं. रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया की तीर्थ यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए टोकन सिस्टम लागू किया गया है और रैन शेल्टर भी लगाए गए हैं. जरूरत मंद यात्रियों को गर्म कपड़े, छाते का भी वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि टोकन सिस्टम लागू होने से केदारना धाम में अतरिक्त लाइन नहीं लग रही है. अब टोकन में मिले समय के अनुसार भक्त दर्शन की मनोकामना पूरी कर सकते हैं. 


बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष जफरयाब जिलानी का निधन, अयोध्या मामले में थे वकील