सहारनपुर: कोरोना महामारी दौरान लगाये गये लॉकडाउन के बाद हालात अब सामान्य हो रहे हैं. शिक्षण संस्थान भी अब खुल गये हैं. वहीं, 11 महीने के बाद विश्व प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम भी खुल गया है. लॉकडाउन के बाद पहली बार देवबंद दारुल उलूम के दरवाजे खुल गए हैं. दारुल उलूम देवबंद के प्रेस प्रवक्ता अशरफ उस्मानी ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही दारुल उलूम खोला गया है. लॉकडाउन के बाद से अब पढ़ाई शुरू की जाएगी और तलबाओं को भी जल्दी से जल्दी आने के लिए बोला गया है कि वह आकर जल्दी से अपनी पढ़ाई शुरू करें.
तालीम का सिलसिला शुरू
लॉकडाउन के बाद दारुल उलूम देवबंद के इंतजामिया ने सरकार के द्वारा आई गाइडलाइन के मुताबिक संस्थान को खोलने का फैसला ले लिया है. जल्दी ही बच्चों को आने के लिए कह दिया गया है. पहली कक्षा से चौथी कक्षा तक के बच्चों को आने के लिए कहा गया है कि वह हाजिर हो जाए और यहां पर अपनी तालीम का सिलसिला शुरू करें.
इसके अलावा जो कक्षा 5 से कक्षा 7 तक के बच्चे हैं वह भी आएंगे, इसी तरीके से पढ़ाई का सिलसिला जारी रहेगा. दारुल उलूम देवबंद कई दिन पहले छोटे बच्चों के लिए खोला जा चुका है. पढ़ाई का सिलसिला हम पहले शुरू कर चुके हैं. दो बार हमारी मीटिंग हुई है, जिसमें ये फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें.
मुरादाबाद में महिला का नग्न शव संदिग्ध हालात में मिला, रेप के बाद हत्या की आशंका