रामपुर: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर रोक लगाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दस्तक अभियान का प्लान बनाया गया जिसके बाद इसके अनुपालन पूरा प्रशासन जुट गया. रामपुर में भी दस्तक अभियान के तहत न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में बल्कि शहर की घनी आबादी वाले क्षेत्रों में अब यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों की तादाद में कर्मचारी डोर टू डोर जाकर सर्वे कर रहे हैं और लोगों से कोरोना के दृष्टिगत लक्षणों के बारे में जान रहे हैं. इतना ही नहीं लाक्षणिक व्यक्तियों को मेडिकल किट प्रदान की जा रही है. जिलाधिकारी ने शहर के सघन आबादी वाले क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर मुआयना किया और लोगों से दस्तक अभियान के तहत सर्वे कर रहे कर्मियों के काम का फीडबैक लिया, साथ ही जिलाधिकारी ने कहा लोगों को खुद भी जागरूक होने की आवश्यकता है. प्रशासन की सख्ती के बजाए लोग खुद ही कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करें जिससे जनपद में संक्रमण पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है.


गांव गांव तक दस्तक अभियान


इस संबंध में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि, हमने पहले गांव में दस्तक अभियान चलाया था. प्रदेश सरकार के निर्णय से और घर घर जाकर सर्वे किया था, जो लाक्षणिक व्यक्ति हैं उनकी पहचान के लिए और उन्हें फिर मेडिकल किट प्रोवाइड कराया गया था. उसी तर्ज पर हमने शहरी क्षेत्र में जो मलिन बस्तियां हैं, जहां पर बहुत ज्यादा घनत्व के साथ में लोग रहते हैं तो वहां पर भी निर्णय लिया गया कि, यहां भी दस्तक अभियान चलाया जाना चाहिए. आज से उसकी शुरुआत हुई है पहले मैंने काशीराम कॉलोनी का निरीक्षण किया है, अब मैं यहां पर हूं, हमारी जो टीम है उसके माइक्रोप्लान बने हुए हैं, उसी हिसाब से बड़ा अच्छा काम हमारी टीम कर रही है और डोर टू डोर जाकर लोगों से पूछ रही हैं कि कोई इलेक्शन तो उनको नहीं है. दो व्यक्तियों में यहां पर लक्षण मिले थे उनको मेडिकल किट प्राप्त कराई गई है तुरंत उसी समय हमारी एलटी टीम बुलाकर उनका एंटीजन टेस्ट कराया गया जो नेगेटिव है, फिर भी एहतियातन हमने उनका RT-PCR के लिए सैंपल कराया है, जिसकी रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी.


16 हजार घर कवर करने का लक्ष्य


हम लगातार तीन-चार दिन यह अभियान चलाएंगे लगभग 16000 घर इसमें कवर करने का लक्ष्य रखा है. साथ ही जो कोरोना है उसका जो लाक्षणिक व्यक्ति है, उसकी पहचान की जा सके और नए हॉटस्पॉट बनने से रोका जा सके.  सभी लोग इस अभियान में सहयोग कर रहे हैं, इसलिए मैं आज यहां चेकिंग के लिए आया था. लोगों से पूछा है तो अच्छा फीडबैक मिला है. लोगों ने सहमति जताई है, टीम पूरा जाकर काम बहुत मुस्तैदी से कर रही है. सभी व्यक्तियों की पहचान कर रही है और मुझे लगता है इसी प्रकार से हमारी टीम ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में दोनों में एक्टिवली काम करेगी तो जिले में संक्रमण को काफी हद तक कम कर पाएंगे. 


लोग खुद भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन


हमने यह निर्णय लिया था कि, जब प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू लागू किया था तो उसका बहुत सख्ती से अनुपालन किया जाए और साथ ही साथ लोग पुलिस प्रशासन के दबाव में नहीं बल्कि खुद से अनुपालन इस चीज का करें और मुझे बहुत खुशी है कि, जनपद रामपुर में लोगों ने कोरोना कर्फ्यू का अनुपालन अच्छे से किया है और व्यापारियों का डोर टू डोर जो डिलीवरी है उससे हमें सहयोग मिला है. इन सब चीजों को देखते हुए केस लगातार कम हो रहे हैं और इसी प्रकार से हम लोग ग्रामीण क्षेत्रों में हमारा फोकस है. वहां पर भी संक्रमण बहुत कम हम कर पाए, उसके लिए हम लगातार प्लान करके काम कर रहे हैं और इसी प्रकार से हमारी टीम मुस्तैदी से काम करती रही तो संक्रमण को काफी हद तक हम लोग कम कर लेंगे. 


ये भी पढ़ें.


यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने, सरकार ले सकती है ये अहम फैसला