Dasvi Trailer: जेल में रहकर अभिषेक बच्चन देंगे दसवीं के एग्जाम! जानिए आगरा सेंट्रल जेल में क्यों हुई फिल्म की शूटिंग
Dasvi Trailer: गंगाराम चौधरी आठवीं पास हैं और जेल में रहने के दौरन ही दसवीं करने का फैसला करते हैं. यह पूरी फिल्म इसी के इर्द-गिर्द रहती है.
![Dasvi Trailer: जेल में रहकर अभिषेक बच्चन देंगे दसवीं के एग्जाम! जानिए आगरा सेंट्रल जेल में क्यों हुई फिल्म की शूटिंग Dasvi Abhishek Bachchan will give class 10 exams while in jail, the entire film was shot in Agra Central Jail Dasvi Trailer: जेल में रहकर अभिषेक बच्चन देंगे दसवीं के एग्जाम! जानिए आगरा सेंट्रल जेल में क्यों हुई फिल्म की शूटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/24/36e2804260367b936aa2996a0f71508d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dasvi Trailer: अभिषेक बच्चन काफी लंबे अंतराल के बाद फिल्मी परदे पर नजर आने वाले हैं. उनकी नई फिल्म दसवीं आने वाली है, हाल ही में दसवीं का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. फिल्म अभिषेक गंगाराम चौधरी की भूमिका में नजर आएंगे, जो एक मुख्यमंत्री हैं और वह भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में बंद हैं. गंगाराम चौधरी आठवीं पास हैं और जेल में रहने के दौरन ही दसवीं करने का फैसला करते हैं. यह पूरी फिल्म इसी के इर्द-गिर्द रहती है. बता दें कि गंगाराम चौधरी जेल में रहते हैं इसलिए पूरी फिल्म की शुटिंग जेल के अंदर हुई है. फिल्म को वास्तविकता के करीब रखने के लिए निर्देशक ने असली जेल में शूटिंग की है.
आगरा सेंट्रल जेल में हुई फिल्म की शूटिंग
फिल्म के निर्देशक तुषार जलोटा ने इस फिल्म की शूटिंग वास्तविक जेल में की है. तुषार जलोटा ने बताया कि हमनें पूरी फिल्म की शुटिंग आगरा सेंट्रल जेल में की है. आपको फिल्म के 70 फिसदी हिस्से में जेल नजर आएगा. जब मैंने पहली बार आगरा सेंट्रल जेल में जाकर रेकी की थी, तब हमें जेल के बारे में जानने का मौका मिला. इसी दौरान हमें जेल की रोटी खाने का भी मौका मिला था. जेल में कड़ा अनुशासन था, उस वक्त प्रोटोकॉल के मुताबिक सुबह 6:00 बजे शूटिंग करनी होती थी. शाम 6:00 बजे एक-एक समान लेकर वहां से जाना पड़ता था. जेल के अंदर एक धागा भी नहीं छोड़ सकते.
प्रड्यूसर्स पहले भी कई शिक्षा आधारित फिल्में बना चुके हैं
फिल्म का निर्माण हिंदी मीडियम के निर्माताओं ने किया है. फिल्म के प्रड्यूसर्स ने इससे पहले भी कई शिक्षा आधारित फिल्में बनाई हैं. दसवीं की कहानी भी शिक्षा के महत्व के दर्शाती हैं और इसी के इर्द-गिर्द घूमती है. दसवीं की पटकथा रितेश शाह, सुरेश नायर और संदीप लेजेल ने लिखी है.
यह भी पढ़ें:
जानिए अमिताभ बच्चन ने कितने करोड़ में बेचा अपना दिल्ली वाला घर?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)