Aligarh Weird Case: अलीगढ़ के जट्टारी कस्बे में 14 साल के बच्चे अस्तित्व के संपर्क में मोबाइल आने पर डाटा पूरी तरह डिलीट होने का दावा किया जा रहा है. दावे की हकीकत जानने के लिए एबीपी की टीम जट्टारी अस्तित्व के घर पहुंची. एबीपी की पड़ताल में अस्तित्व का डाटा गायब होने का दावा झूठा निकला या सच. इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे. दरअसल, किसी शख्स के हाथ में फोन आने से उसका डाटा खुद ब खुद कैसे डिलीट हो सकता है. ये दावा किसी के गले नहीं उतरता. हालांकि, 14 वर्षीय अस्तित्व के परिजनों का दावा है कि अस्तित्व के हाथ में या उसके पास रखने से फोन का डाटा अपने आप गायब हो जाता है. अस्तित्व के परिवार को इस बात का पता तब लगा जब कुछ रोज पहले अचानक ही मोबाइल का डाटा अपने आप डिलीट होने लगा. 


अस्तित्व के पिता अपने मोबाइल को लेकर कंपनी के सर्विस सेंटर पर गए. वहां फोन में कोई कमी नहीं बताई गई. अस्तित्व के पिता गौरव ने नए फोन खरीदे और नई फोन आईडी, पासवर्ड बनाया, लेकिन यह समस्या उनके साथ लगातार बनी रही. 22 अगस्त को गौरव की पत्नी तनु अपने बच्चों को लेकर रक्षाबंधन पर अपने पीहर गई तो वहां भी लोगों के मोबाइल में से डाटा उड़ गया. परिजनों को पता चला कि अस्तित्व के संपर्क में आने से मोबाइल का डाटा डिलीट हो रहा है.


कभी-कभी अस्तित्व के सिर में काफी तेज दर्द व उल्टी भी हो जाती थी जिसके बाद उसके पिता गौरव अग्रवाल ने जेपी हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉक्टरों को भी दिखाया. इस घटना के बारे में जब डॉक्टर को बताया, लेकिन इसका कोई डॉक्टर संतोषजनक जवाब नहीं दे सके.


पड़ताल में झूठा निकला दावा
अस्तित्व के परिजनों के दावे की हकीकत जानने के लिए एबीपी की टीम उसके घर पहुंची. हमने अस्तित्व के पास 7 मोबाइल रख दिए. उनमें से कुछ उसके परिवार के थे और दो मोबाइल हमारे अपने थे, जो हम अपने साथ लेकर गए थे. हमारी टीम ने लगभग ढाई घंटे तक अस्तित्व को उन मोबाइल के संपर्क में रहने दिया और इंतजार किया कि क्या इस दावे में सच्चाई है. 


हमने लगभग ढाई घंटे तक अपनी आंखों के सामने उन मोबाइल को रखकर सत्यता जानने की कोशिश की, लेकिन एक भी मोबाइल रीसेट नहीं हुआ. हमने जब अस्तित्व के पिता से बात की तो उन्होंने कहा कि मोबाइल रिसेट होने का समय की कोई बाध्यता नहीं है. वह कभी 10 मिनट में हो जाता है कभी कई घंटे भी ले लेता है. हालांकि, हमारी पड़ताल में अस्तित्व के परिवार का दावा झूठा साबित हुआ. ढाई घंटे तक अस्तित्व के संपर्क में रखे सात मोबाइल में से कोई भी मोबाइल रीसेट नहीं हुआ.



ये भी पढ़ें:


Narendra Giri Maharaj Last Rites LIVE: सीएम योगी बोले- महंत नरेंद्र गिरि की मौत से परेशान हूं, समाज के लिए अपूरणीय क्षति


Uttarakhand Elections: हरीश रावत का बड़ा बयान, कहा- दलित को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहता हूं