लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में मंगलवार को एक नई नवेली दुल्हन पानी के ट्यूब पर बैठ कर जाती दिखाई दी. जी हां, एक दूल्हा जब शादी करके आज वापस गांव आया तो चारों तरफ पानी ही पानी था, ऐसे में पहले तो दो किलोमीटर नाव से सभी बाराती सामान लेकर गांव के बाहर पहुंचे. गांव मे बाढ़ का पानी चार फुट रहने के बाद हवा भरे ट्यूब पर दुल्हन को घर तक लाया गया. वहीं गांव वाले उसे ट्यूब वाली दुल्हन कहने लगे.


दरअसल, लखीमपुर खीरी में आजकल शारदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने से दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में है. गांवो में घर के बाहर चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है. ऐसे में लोग नाव, ट्यूब या अन्य चीजों का सहारा लेते है, लेकिन यह जोखिम भरा होता है. 


सदर तहसील इलाके के थाना फूलबेहड़ के कई गावों में पानी भरा हुआ है. सोमवार को बड़ागांव निवासी धर्मेन्द्र शुक्ला की शादी थी. कमर से ऊपर तक के पानी के स्तर में परिवार के साथ बारात जाने से पहले रस्में निभाई गई, पानी से भरे गलियारों में दर्जनों महिलाएं शामिल हुईं. 


नाव से तय किया दो किलोमीटर का रास्ता


इस कार्यक्रम में दूल्हे ने बरमूडा पहन कर रस्मों को निभाया. मंगलवार को जब बारात वापस आई तो पानी और ज्यादा हो गया. इससे दूल्हा परेशान हो गया कि अब नई नवेली दुल्हन को कैसे ले जाया जाए. दो किलोमीटर नाव से रास्ता पार करने के बाद ट्यूब का सहारा लिया गया. 


तब किसी तरह से दुल्हन अपनी ससुराल पहुंची. नाव से उतारते हुए घर वालों ने बहू को संभालकर नीचे उतारा. दूल्हे धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि बड़ी मुश्किल से दुल्हन नाव पर बैठी. हमने हिम्मत बढ़ाई, लेकिन जब वह घर पहुंची तो डर की वजह से उसे बुखार आ गया है.


इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली दौरे पर नीतीश कुमार बोले- आंखों का इलाज कराने आया हूं, केंद्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर कही ये बात


चिराग पासवान का अपने समर्थकों के नाम खुला पत्र- लोक जनशक्ति पार्टी हमारी थी और हमारी रहेगी