Sambhal Murder: उत्तर प्रदेश के जनपद संभल जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां कातिल बनी युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया. पिता का कसूर सिर्फ इतना ही था कि उसने बेटी के प्रेमी से शादी करने एवं प्रेमी के नाम जमीन कराने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद बेटी ने अपने पिता की जान लेकर अपना बदला निकाला. पुलिस ने इस मामले में कातिल बेटी एवं उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर पूरी घटना से पर्दा उठाया.


बेटी ने किया बाप का कत्ल


संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि, रजपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मुटेना में बीते 19 जुलाई को हरपाल सिंह की खेत में पेड़ पर लटकी हुई लाश मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. पूरे मामले की तफ्तीश में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि हरपाल सिंह की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही अपनी बेटी प्रीति ने अपने कथित प्रेमी धर्मेंद्र के साथ मिलकर की थी.


प्रेमी के नाम जमीन कराने का दबाव डाल रही थी प्रीति 


एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि, दरअसल प्रीति और धर्मेंद्र का प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों ही शादी के बंधन में बनने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन मृतक हरपाल ने शादी का विरोध किया लेकिन प्रीति अपने प्रेमी के साथ शादी की जिद पर अड़ी हुई थी. यही नहीं प्रीति का कथित प्रेमी धर्मेंद्र शादी में 10 बीघा जमीन अपने नाम कराना चाहता था, मगर जब हरपाल ने शादी करने और जमीन नाम कराने से इंकार कर दिया तो योजनाबद्ध तरीके से घटना वाले दिन प्रीति ने अपने प्रेमी धर्मेंद्र एवं उसके साथी गौरव के साथ षड्यंत्र रच कर पहले पिता को शराब पिलवाई और उसके बाद हरपाल की हत्या करवा दी. 


पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद घटना का किया खुलासा


इस मामले में पुलिस ने प्रीति और उसके कथित प्रेमी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर पूरी घटना का खुलासा कर दिया जबकि एक अन्य आरोपी गौरव अभी पुलिस की पकड़ से फरार है, जिसका पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.


ये भी पढ़ें.


एएमयू के छात्रों ने आजम खान के समर्थन में निकाला मार्च, कहा- जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है