Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड में घायल बच्चों से मिलने पहुंचे BJP सांसद रवि किशन, बोले- 'मैं निशब्द हूं'
UP Crime News: परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह और गोरखपुर के सांसद रवि किशन देवरिया में हुए सामूहिक हत्याकांड में घायल बच्चे से मिलने बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. इस दौरान रवि किशन भावुक नजर आए.
Deoria Murder News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुए सामूहिक हत्याकांड के शिकार बच्चे अनमोल का हाल जानने के लिए यूपी के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां पर उन्होंने चिकित्सकों से बच्चे के स्वास्थ्य के सुधार के बारे में जानकारी हासिल की. इस दौरान उनके साथ गोरखपुर के सांसद रवि किशन और बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने मौजूद रहे. इस दौरान सांसद रवि किशन ने कहा कि 'इस सामूहिक हत्याकांड पर भी क्या बोले? वह नि:शब्द हो गए हैं, लेकिन इतना आता है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.'
यूपी के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह, गोरखपुर के सांसद रवि किशन और बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह बुधवार को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पहुंचे. यहां उन्होंने देवरिया हत्याकांड में घायल मासूम बच्चे अनमोल दुबे का हाल जाना. जिस दौरान सभी ने हर संभव मदद का भरोसा जताया.
घटना पर निशब्द हूं: रवि किशन
इस दौरान सांसद रवि किशन ने कहा कि 'देवरिया की घटना से मन बहुत दुखी है. मैं निशब्द हूं क्या बोलूं. यह एक हृदय विदारक घटना है. ऐसी घटना का होना निंदनीय है. एक साथ इतने लोगों की हत्या बहुत दर्दनाक है. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजर इस पूरी घटना पर है. दोषियों को कठोरतम सजा मिलेगी. कोई अपराधी नहीं बचेगा.'
बच्चे की हालत में हो रहा सुधार
यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और सांसद रवि किशन ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से बच्चे का हालचाल जाना और डॉक्टरों को आवश्यक निर्देश दिए. सांसद ने कहा कि बच्चे की हालत में पहले से सुधार है. उपचार से फायदा हो रहा है. डॉक्टर 24 घंटे बच्चे की देख-रेख में लगे हुए हैं.
दोषियों को मिलेगी सख्त से सख्त सजा
सांसद रवि किशन ने कहा कि 'इस तरह से आक्रोश में आ जाना कि किसी का परिवार ही खत्म हो जाए. यह किसी तरह से स्वीकार्य नहीं है. जानकारी के मुताबिक, इस मामले में 16 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस पूरे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है. शासन और प्रशासन द्वारा दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी.'
यह भी पढ़ेंः Varanasi Accident: वाराणसी में दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, कार और ट्रक में हुई टक्कर