UP Politics News: यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने सपा के महासचिव राम गोपाल यादव (Ramgopal Yadav) के उन बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिनमें उन्होंने ऐसी आशंका जताई थी कि माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटों की हत्या कराई जा सकती है. दयाशंकर सिंह ने इस पर कहा कि राज्य की पुलिस गैरकानूनी काम नहीं करेगी और किसी भी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी.
प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटों को पुलिस द्वारा बाल सुधार गृह में रखे जाने की बात सामने आई थी, जिसपर राम गोपाल यादव ने कहा था कि पुलिस दोनों में से किसी एक का एनकाउंटर कर सकती है. दरअसल, उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का नाम भी सामने आया है. राम गोपाल यादव ने बीते दिनों मीडिया से बातचीत में कहा था. 'अभी तो पहले ही दिन अतीक के दो बेटों को उठा चुकी है, पढ़ने वाले बेटे हैं. उनमें से एक बेटे की हत्या जाएगी, देखिएगा. संविधान जीवन का मौलिक अधिकार देता है. सीधे एनकाउंटर में मारा जाए, मारा जा सकता है. लेकिन पुलिस पकड़कर ले जाए और एनकाउंटर हो जाए तो गैरकानूनी है. सरकार बदलेगी तो इन अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज हो सकता है. अतीक की पत्नी शाइस्ता लिखकर दे चुकी है और कोर्ट गई है. उसने आरोप लगाया है कि उसके बेटों का एनकाउंटर किया जा सकता है.'
कानून के दायरे में रहकर पुलिस करेगी काम- दयाशंकर सिंह
वहीं, जब राम गोपाल यादव के दावों को लेकर दयाशंकर सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'पुलिस गैरकानूनी काम नहीं करेगी, काम कानून के दायरे में ही होगा. किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं होगी. जो भी कार्रवाई हुई है मीडिया ने पूरे देश को दिखाया है. इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी है.' सरकार ऐसी कार्रवाई से क्या संदेश देने की कोशिश कर रही है? इस सवाल पर दयाशंकर सिंह ने कहा, 'सरकार का छह वर्षों से मेसेज 'अपराध पर जीरो टॉलरेंस' है. कोई व्यक्ति कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो उसपर कार्रवाई होगी.'
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस एनकाउंटर में दो आरोपी मारे जा चुके हैं. वहीं अतीक की पत्नी ने भी आरोप लगाए हैं कि उसके दो बेटों को पुलिस घर से पकड़कर ले गई है जबकि पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है कि अतीक के बेटे लावारिस घूम रहे थे इसलिए उन्हें बाल सुधार गृह में रखा गया है.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: अखिलेश यादव पर 6 साल में योगी सरकार ने क्यों नहीं की कार्रवाई? ब्रजेश पाठक ने दिया जवाब