Noida Crime News: नोएडा में दिनदहाड़े हुई लूट, ज्वेलरी शॉप से लाखों का सोना लेकर भागे बदमाश
Noida Loot News: अट्टा में दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है. यहां दो बदमाशों ज्वेलरी खरीदने के नाम पर दुकान में घुसे और करीब 20 लाख रुपये का सोना लेकर फरार हो गए.
Noida Crime News: नोएडा एनसीआर के सबसे व्यस्त मार्केट अट्टा में दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है. यहां दो बदमाशों ज्वेलरी खरीदने के नाम पर दुकान में घुसे और करीब 40 तोला सोना जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये है वह लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने में जुटी है. वहीं पीड़ित का कहना है कि बदमाशों ने पहले एक चांदी की चुटकी खरीदी. उसके बाद ज्वेलरी और दिखाओ कहा जिसके बाद हम जेवर दिखाने लगे तो बदमाशों ने पीछे से दो डब्बे लेकर जिसमें करीब 380 ग्राम तोला सोना रखा था चोरी कर फरार हो गए.
सीसीटीवी मे कैद हुई पूरी घटना
अट्टा में हुए इस दिनदहाड़े चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यह घटना अट्टा मार्केट के सेक्टर 27 की है जहां गली नंबर 2 के धर्म मार्केट में स्थित कामाख्या ज्वेलर्स में दो बदमाश घुसते है और कुछ ज्वेलरी खरीदने के लिए देखते हैं. उन्होंने पहले एक चुटकी चांदी की खरीदी जिसकी कीमत करीब 300 रुपए थी. इसके बाद वह औऱ ज्वेलरी खरीदने के लिए ज्वेलर्स को बोलते हैं जैसे ही सुधीप भास्कर ज्वेलर्स अपनी अलमारी से मंगलसूत्र पैंडल दिखाने का लिए निकालते हैं तो वैसे ही एक बदमाश काउंटर में रखे दो डब्बे जिसमें एक डब्बे में जेंट्स की अंगूठियां जबकि दूसरे डब्बे में लेडीज मंगलसूत्र के पैंडल कुल बजन करीब 380 ग्राम कीमत करीब 20 लाख रुपये है वह लेकर फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं चोरी की इस घटना को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जो घटना ज्वेलरी की शॉप में चोरी की हुई है उसकी फुटेज सीसीटीवी में मौजूद है और उसके आधार पर जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे उसके आधार पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
रणविजय सिंह एडिशनल डीसीपी नोएडा ने जानकारी देते हुए बताया कि अट्टा मार्केट है काफी भीड़भाड़ वाला मार्केट है. यहां पर अभी एक ज्वेलरी की दुकान में दो लड़के गए और उन लोगों ने चांदी का पेन्डेन्ट खरीदा और उसके बाद कुछ गोल्ड के आइटम्स दिखाने के लिए बोला और जब दुकानवाले वो निकाल रहे थे तभी दो में से एक ने वहां पड़ी लगभग 380 ग्राम की ज्वेलरी अपनी पॉकेट में डाल ली और जब वो निकालकर के दिखाने लगे तब तक वो निकल चुका था. हम इस चोरी की घटना में सीसीटीवी फुटेज को देख रहे हैं और बुहत जल्द आरोपियों को पकड़ेंगे.
यह भी पढ़ें:
Basti News: बस्ती पहुंचे Akhilesh Yadav बोले- सच्चा हिंदू कभी किसी के धर्म के खिलाफ नहीं बोलेगा
Azam Khan News: सपा विधायक आजम खान को बड़ी राहत, MP-MLA कोर्ट से मिली जमानत