यूपी का वो सर्वे जिसने NDA की उड़ाई नींद, INDIA को दिया सुकून, दो लड़कों की जोड़ी ने किया कमाल!
UP Exit Poll 2024: एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अपने लक्ष्य से बहुत पीछे रह जाएगी और INDIA अलायंस को बड़ा फायदा मिलेगा.
लोकसभा चुनाव के परिणाम चार जून 2024 को सुबह 8 बजे से आना शुरू होंगे. इससे पहले एक एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अपने लक्ष्य से बहुत पीछे रह जाएगी और INDIA अलायंस को बड़ा फायदा मिलेगा.
डीबी लाइव के सर्वे में भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए में 46-48 सीटें मिलने के आसार जताए गए हैं. वहीं इंडिया अलायंस को 32-34 सीटें दी गई हैं.
इस सर्वे में न सिर्फ यूपी में इंडिया अलायंस की बल्ले-बल्ले है बल्कि देश में भी उन्हीं की सरकार बनाने के आसार जताए गए हैं. इस सर्वे में दावा किया गया है कि एनडीए को 207-241 सीटें मिल सकती हैं. वहीं इंडिया अलायंस को 255-290 सीटें दी गईं हैं.
क्या इशार कर रहे हैं ये एग्जिट पोल?
दूसरी ओर न्यूज नेशन के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को यूपी की 80 में से 67 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, इंडिया गठबंधन को 10 और अन्य के खाते में तीन सीटें जाती नजर आ रही है.
रिपब्लिक भारत (मैट्रिज) के एग्जिट पोल में भाजपा को यूपी में 69 से 74 सीटें मिल रही है. वहीं, इंडिया गठबंधन को 6 से 11 सीटें मिलती दिख रही है.
जन की बात के एग्जिट पोल में एनडीए को 68 से 74 सीटें, इंडिया गठबंधन को 6 से 12 सीटें मिल रही है. इनके एग्जिट पोल में सिर्फ भाजपा को 64-70 सीटें मिलने के आसार जताए गए हैं. सहयोगी अपना दल (एस) और रालोद को 2-2, सुभासपा को 1 सीट मिलने के अनुमान हैं. सपा को 5 से 11 और कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है.
इंडिया न्यूज डी-डायनामिक्स के एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन को 69 और इंडिया गठबंधन को 11 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
टाइम्स नाऊ-वीएमआर के एग्जिट पोल में एनडीए को 68-71 और सपा-कांग्रेस को 8-12 सीटें मिलने की संभावना है.