डॉक्टर भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में स्नातक के लिए जुलाई से शुरू होगा आवेदन, जानें प्रक्रिया
UP News: लखनऊ स्थिति डॉक्टर भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में बीटेक, बीएससी और बीएससी के साथ-साथ अलग-अलग स्नातक कोर्सो में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया जुलाई महीने से शुरू हो जाएगी.
Lucknow News: लखनऊ स्थिति डॉक्टर भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में स्नातक में प्रवेश के लिए जुलाई से आवेदन शुरू होगा. बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में बीटेक, बीएससी और बीएससी के साथ-साथ अलग-अलग स्नातक कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया जुलाई महीने से शुरू हो जाएगी. अभी विश्वविद्यालय में परास्नातक कोर्स के लिए आवेदन हुए हैं और इस महीने के आखिरी सप्ताह में अंतरिम सूची जारी होगी. इस महीने के आखिरी हफ्ते में cuet स्नातक प्रवेश परीक्षा के परिणाम भी जारी हो जाएंगे जिसके बाद विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
स्नातक में इतनी सीटों पर होंगे आवेदन
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर जुलाई में बीटेक के अलग अलग डिपार्टमेंट के लिए 300 सीटों पर आवेदन होंगे. विश्वविद्यालय में सिविल , कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक और मैकेनिकल विभाग में एडमिशन होंगे. उसके साथ यहां बीएससी में बेसिक साइंस, इंफॉर्मेशन व फूड साइंस कोर्स की 262 सीटों के लिए आवेदन शुरू होंगे. विश्वविद्यालय में BBA और BA एलएलबी के लिए डेढ़ सौ सीटों पर प्रवेश होंगे उनकी भी आवेदन प्रक्रिया जुलाई में शुरू होगी.
जुलाई में शुरू होगी एडमिशन प्रक्रिया
लखनऊ स्थित भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में एडमिशन पाने का इच्छुक लोगों के लिए स्नातक और परास्नातक विषयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू है. इस महीने के आखिरी हफ्ते में परास्नातक कोर्स की प्रवेश की अंतरिम सूची जारी हो जाएगी. इसके अलावा इस महीने के अंतिम में cuet के नतीजे आने के बाद जुलाई के पहले हफ्ते में स्नातक के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक छात्र जुलाई महीने में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा परास्नातक कोर्स के लिए आवेदन हुए हैं. इस महीने के आखिरी सप्ताह में अंतरिम सूची जारी होगी.
ये भी पढ़ें: यूपी STF ने बड़ी साजिश को किया नाकाम, 10 विदेशी पिस्टल के साथ तस्कर साकिब गिरफ्तार