ग्रेटर नोएडा. गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में अपराधी लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इन्हीं अपराधों पर लगाम लगाने के लिए डीसीपी राजेश सिंह पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहे हैं. डीसीपी राजेश सिंह ने रात 2 बजे यमुना एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा-व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की है. बैठक में एडीसीपी, एसीपी, कोतवाली प्रभारी, चौकी प्रभारी व पीसीआर कर्मियों को तलब किया गया था. डीसीपी ने इस मीटिंग में एसीपी व सभी थाना प्रभारी को सख्त आदेश दिए.
उन्होंने साफ कहा कि यमुना एक्सप्रेसवे पर किसी भी प्रकार की कोई लूटपाट या अप्रिय घटना ना हो. उन्होंने कोतवाली प्रभारी को खुद गश्त करने का आदेश दिया है. उन्होंने दो टूक कहा कि अगर किसी भी तरह की घटना होती है तो थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों के साथ सख्ती बरती जाएगी.
डीसीपी बोले- हाइवे की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता
डीसीपी राजेश ने पुलिसकर्मियों से कहा कि हाइवे की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और उसमें किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए. उन्होंने साफ कहा कि कोई घटना होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्षों को अपने इलाके और हाइवे पर रात 2 बजे गश्त करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि इसके बाद सेकंड ऑफिसर थाने की मोबाइल में गश्त करें. साथ ही उन्होंने सभी को सतर्क और जागरूक रहने की हिदायत भी दी.
ये भी पढ़ें: