Gorakhpur University News: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने सोमवार को नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत पर अधिष्ठातागण व विभागाध्यक्षगण की बैठक को संबोधित किया. कुलपति एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार समय से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की बधाई का शुभकामनाएं दी. उन्‍होंने कहा कि ये हमारे लिए हर्ष का विषय है कि एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार ही विश्‍वविद्यालय का शै‍क्षिक सत्र प्रारम्‍भ हो गया है. वे विश्‍वविद्यालय के नवागत विद्यार्थियों का स्‍वागत करते हुए सभी को शुभकामनाएं देती हैं. छात्रहित में सदैव वे उनके साथ खड़ी रहेंगी. उनकी समस्‍याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है.


 बैठक को सम्बोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि 95% पाठयक्रमों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. बाकी परीक्षा परिणाम भी जल्द घोषित किए जाएंगे. इसके साथ ही कोशिश है कि जल्द ही स्नातक तथा परास्नातक प्रोग्राम के विद्यार्थियों को उनकी फाइनल मार्कशीट को दे दिया जाए. कुलपति ने कहा कि 30 अगस्त को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह के पहले सभी मार्कशीट और डिग्रियां विद्यार्थियों को प्रधान कर दी जाएगी.


स्कॉलरशिप के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य
कुलपति ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को यह सूचित कर दिया जाए कि सरकार के निर्देशानुसार स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थियों की 75% उपस्थिति अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि सभी विभाग अध्यक्ष यह सुनिश्चित करें, कि विद्यार्थियों की उपस्थिति शिक्षकों द्वारा ली जाए.  प्रत्येक सप्ताह उसे अपलोड किया जाए.


हर विभाग में संचालित हो प्लेसमेंट सेल
कुलपति ने विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के समन्वयक को निर्देशित किया कि वह विभागाध्यक्षगण के सहयोग से सुनिश्चित करें कि हर विभाग में प्लेसमेंट सेल सुचारू रूप से संचालित हो. प्रतिदिन विद्यार्थियों से मिलने का एक समय हो निर्धारित हो. कुलपति ने निर्देशित किया कि सभी अधिष्ठातागण व विभागाध्यक्षगण यह सुनिश्चित करें कि वो प्रतिदिन विद्यार्थियों से मिलने का एक समय निर्धारित हो.


ये भी पढ़ें: UP Crime: महाराजगंज में पिकअप चालक की मिली सिर कटी लाश, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार