Gorakhpur News: DDU कॉलेज में 9 अप्रैल से 7 जून तक होगी परीक्षा, इन जिलों में बने 204 सेंटर
UP News: गोरखपुर के डीडीयू में 9 अप्रैल से सम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होंगी. वहीं फार्म भरने के लिए अंतिम तिथि अप्रैल रखी गई है, और कुल 10 नोडल केंद्र बनाए गए है.
Gorakhpur News: डीडीयू में वार्षिक व सम सेमेस्टर की परीक्षाएं नौ अप्रैल से सात जून तक चलेगा. वार्षिक परीक्षाओं के अन्तर्गत पीजी (परास्नातक) की अधिकतर परीक्षाएं अप्रैल माह में ही संपन्न हो जाएंगी. सम सेमेस्टर में भी 24 अप्रैल तक पीजी की ज्यादातर परीक्षाएं संपन्न करा ली जाएंगी. स्नातक अंतिम सेमेस्टर को छोड़कर ज्यादातर परीक्षाएं 19 मई तक संपन्न हो जाएंगी. यूजी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 7 जून को संपन्न होंगी.
चुनाव के कारण परीक्षाएं प्रभावित न हों, इसके लिए प्रशासन से समन्वय बनाकर परीक्षा की तिथियां तय की गई हैं. पीजी की परीक्षाएं तीन-तीन घंटे की दो पालियों में होगी. यूजी की परीक्षाएं डेढ़-डेढ़ घंटे की तीन पारियों में होगी. इस बार भी परीक्षा के लिए कुल 10 नोडल केंद्र बनाए गए हैं. ये सभी पारंपरिक नोडल केंद्र हैं. उन केंद्रों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. गोरखपुर और देवरिया में चार-चार, कुशीनगर में दो नोडल केंद्र बनाए गए हैं.
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल
सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के फार्म भरने के लिए अंतिम मौका 7 अप्रैल तक दिया गया था. जो अभ्यर्थी सेमेस्टर एबीसी आईडी नहीं बनने के कारण एप माइनर कोर्स का परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए, उन्हें एक और मौका दिया गया था. उन अभ्यर्थियों के लिए 7 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी. परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलदीप सिंह ने छात्र-छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें अंतिम अवसर दिया गया था.
संशोधित की गई समय सारणी
3 अप्रैल को भी डीडीयू के सेमेस्टर परीक्षाओं की समय सारिणी व्हाट्सएप पर वायरल हुई थी. उसमें कई खामियां थीं. डीडीयू प्रशासन ने उसे सुधार करते हुए समय सारिणी जारी की है. संशोधित समय सारणी के मुताबिक सेमेस्टर परीक्षाएं 15 अप्रैल से होंगी. इसे डीडीयू की वेबसाइट www.ddugu.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने काटा गेहूं, सोशल मीडिया पर Video वायरल