Gorakhpur News: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University) को नई सौगात मिलने वाली है. परीक्षा कॉपी का मूल्यांकन करने आने वाले परीक्षकों को अब नया परीक्षा मूल्यांकन भवन मिलने वाला है. अपने मूल्यांकन के दौरान बैठने से लेकर अन्य परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल नए भवन का शिलान्यास करेंगी. 24 जून को इसका शिलान्यास होगा. 


दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में परीक्षा कॉफी के मूल्यांकन के लिए 8.2 करोड रुपए की लागत से नया परीक्षा मूल्यांकन भवन बनने जा रहा है. 24 जून को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल नए भवन का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगी. प्राचीन इतिहास विभाग के पश्चिमी इस समय 13 हजार वर्गफीट जमीन में इसका निर्माण किया जाएगा. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि विश्वविद्यालय में नया मूल्यांकन भवन प्राचीन इतिहास विभाग के पीछे बनाया जाएगा. इसका 75% धन राज्य सरकार देगी. 18 माह में से तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए शासन से धनराशि स्वीकृत हो चुकी है. 24 जून को कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ऑनलाइन इसका शिलान्यास करेंगी.


परीक्षकों को करना पड़ता था परेशानियों का सामना
पूर्व में विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर बने नए वाणिज्य संख्या के पास परीक्षा मूल्यांकन के लिए नया भवन तैयार किया गया था. इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का नया कोर्स आने के बाद इसमें इंजीनियरिंग की कक्षाएं चलने लगी. सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के बाद साल में दो बार परीक्षाओं का मूल्यांकन होता है. ऐसे में दीक्षा भवन के उत्तर में बने हाल में जगह छोटी पढ़ने और पर्याप्त सुविधाएं नहीं होने से परीक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता रहा है. 


कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि शान द्वारा दो मंजिला भवन के निर्माण के लिए 8.5 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं. इसमें 75% खर्च शासन और 25% विश्वविद्यालय द्वारा वहन किया जाएगा. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में आ रही परेशानी को देखते हुए शासन को नए परीक्षा एवं मूल्यांकन भवन के निर्माण के लिए पूर्व में प्रस्ताव भेजा गया था. कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इस भवन में बाद ऐसी हाल होगा जिसमें अधिक से अधिक परीक्षक बैठकर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर सकेंगे. नए बनने वाले भवन में अन्य आधुनिक सुविधाओं का भी खास ध्यान रखा जाएगा.


ये भी पढ़ें: मेरठ: स्विमिंग पूल से डुबकी लगाकर निकला युवक चक्कर खाकर गिरा, हो गई मौत