Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 50वें जन्मदिन पर डीडीयू फाइन आर्ट स्टूडेंट्स ने उन्हें अनूठा उपहार दिया है. गोरखपुर विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट के छात्र-छात्राओं ने मिलकर गोरखपुर के मिनी जुहू चौपाटी कहे जाने वाले रामगढ़ताल पर दीयों के माध्यम से ‘महाराज’ यानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि (चित्र) को बनाकर मिसाल पेश की है. उनके 50वें जन्मदिन पर 50 वर्गमीटर में 7 हजार दीयों के माध्यम से इस ‘दीया कोलाज’ को तैयार किया है. इसे 21 कलाकारों ने 7 घंटे की मेहनत के बाद बनाया है. किसी भी संस्था द्वारा दीया के माध्यम से बनाया गया सीएम योगी आदित्यनाथ का ये पहला अनूठा दीया कोलाज है.
दो दिन तक इस अनूठे कोलाज को देखने का अवसर
गोरखपुर के ‘जागरूक गोरखपुर फाउंडेशन’ और गोरखपुर उद्योग व्यापार एसोसिएशन कि ओर से इसे आयोजित किया गया. जागरूक गोरखपुर फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित सिंह पटेल ने बताया कि रामगढ़ताल के जेट्टी पर इस अनूठे दीया कोलाज को दो दिनों तक वहां जाने वाले लोग देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि ये अपनी तरह का पहला ऐसा कोलाज है, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 50वें जन्मदिन पर उन्हें उपहार के रूप में देने का प्रयास किया गया है. अमित सिंह पटेल ने बताया कि इस अवसर पर संस्था द्वारा 50 पौधों का भी वितरण किया गया है. उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम 5 जून को उनके जन्मदिन पर होना था, लेकिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम की वजह से इसे आगे बढ़ा दिया गया. उन्होंने कहा कि इस रिकार्ड को संस्था की ओर से लिम्का और इंडिया बुक में दर्ज कराने के लिए भेजा जाएगा.
इसकी तैयारी में लगा 1 महीने का समय
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट के छात्र शिवम ने बताया कि एक माह का समय इसकी रूपरेखा तैयार करने में लगा. उन्होंने तीन दिन में 7 हजार दीए एकत्र किए. इस कोलाज में योगी आदित्यनाथ के पीछे गोरखनाथ मंदिर की छवि और दूसरी ओर यूपी का नक्शा भी दिखाई दे रहा है. इसके पीछे उनका मकसद सीएम योगी आदित्यनाथ को अनोखा उपहार देना रहा है. वे लोग कला के विद्यार्थी हैं. इसी वजह से उन लोगों ने कला के माध्यम से ही उन्हें उपहार देने की सोच के साथ इस चित्र को तैयार किया है.
जागरूक गोरखपुर फाउंडेशन की संरक्षिका ने दी संस्था को बधाई
जागरूक गोरखपुर फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ. रोली लाट ने कहा कि वह इसके लिए संस्था के अध्यक्ष अमित सिंह पटेल और उनकी टीम को बधाई देती हैं. उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रति जनता का प्यार झलकता है. यूपी और देश को सनातन धर्म की ज्योति से योगी आदित्यनाथ जगमगा रहे हैं. उनकी ओर से सूरज को थोड़ी से रोशनी दिखाने का प्रयास किया गया है, वे हम सभी के लिए सूर्य की रोशनी हैं. चिकित्सक डॉ. मनोज जायसवाल ने बताया कि जागरूक गोरखपुर फाउंडेशन के प्रयास से गोरखपुर विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट के स्टूडेंट की ओर से ये दीया कोलाज बनाया गया है. उन्होंने कहा कि ये दीयों के माध्यम से बनाया गया पहला कोलाज है. यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स की ओर से यह नए तरह का प्रयास है. नए छात्रों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी.
यह भी पढ़ें: