एबीपी गंगा, बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'दे दे प्यार दे' का नया गाना 'हॉली हॉली' रिलीज हो गया है। ये इस फिल्म की तीसरा गाना है। इससे पहले रिलीज हुए दो गाने 'बड्डी शराबन' और 'तू मिला तो है ना' को काफी पसंद किया है। दर्शको को यह गाना 'हॉली हॉली' डांस नंबर के तौर पर काफी पसंद आ रहा है। गाने के शानदार सेटअप और डांस स्टेप के बीच रकुल प्रीत का अंदाज भी लाजवाब है। इसमें अजय देवगन और रकुल प्रीत की नटखट अदाओं वाली केमिस्ट्री नजर आ रही है, जो इस गाने का हाइलाइट करता है। 'हॉली हॉली' गाने में न सिर्फ कलाकारों का रोमांस और केमिस्ट्री नजर आई है, बल्कि उनका स्टाइल और स्वैग भी काबिले तारीफ है। इसमें रकुल प्रीत सिंह और तब्बू का काफी ग्लैमरस लुक नजर आया है।



जहां तब्बू साड़ी और गाउन में दिखीं वहीं, रकुल प्रीत स्कर्ट और पिंक लहंगा चोली में नजर आई। इस गाने में अजय देवनग एक्ट्रेस तबू और रकुल प्रीत दोनों के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। रीक्रिएट किए गए इस गाने को गैरी संधू और नेहा कक्कड़ ने गाया है। इस फिल्म की कहानी ऐसे शख्स के आसपास घूमती है जो अपनी बहुत कम उम्र की लड़की को पसंद करता है।





उम्र के अंतर को दिखाने के लिए जहां तबू विंटेज कार पर बैठी नजर आ रही हैं वहीं रकुल प्रीत स्पोर्ट्स कार पर बैठी हुईं हैं। वहीं तबू साड़ी पहने नजर आ रही हैं और रकुल प्रीत वेस्टर्न ड्रेस में दिख रही हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर अकीव अली हैं। इस फिल्म में अजय देवगन, तबू और रकुल प्रीत के अलावा एक्टर जिमी शेरगिल, जावेद जाफरी और अलोकनाथ भी नजर आएंगे। फिल्म 17 मई 2019 को रिलीज होगी।