बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के सागरपाली गांव में गंगा नदी के तट पर बृहस्पतिवार को दो शव मिले. शवों को कुत्ते नोच रहे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव का अंतिम संस्कार कराया.


शवों का अंतिम संस्कार कराया गया
फेफना थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को बृहस्पतिवार को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सागरपाली गांव में गंगा नदी के तट पर दो शव दिखाई दे रहे हैं. इस सूचना के बाद उप जिलाधिकारी राजेश यादव सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने दोनों शवों का गंगा नदी के तट पर अंतिम संस्कार कराया. उन्होंने ने बताया कि दोनों शव पर घट बंधे हुए थे और ऐसा प्रतीत होता है कि धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कर परिजनों ने शवों को गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया था. 


पहले भी मिले थे करीब दर्जन भर शव
गौरतलब है कि, हाल ही में बलिया में गंगा नदी में उतराते हुए करीब दर्जन भर शव मिले थे. जिला प्रशासन ने इन शवों को नदी से निकालकर इनका अंतिम संस्कार कराया था. बलिया के जिलाधिकारी ने बताया था कि कुछ लावारिस शव बलिया बक्सर पुल के नीचे गंगा नदी में मिले हैं, जो कुछ दिन पुराने लग रहे हैं. जिसकी जांच कराई गई पर शिनाख्त नहीं हो पाई और उसके बाद नदी से निकालकर प्रशासन की मौजूदगी में शवों अंतिम संस्कार कराया गया.


ये भी पढ़ें: 


कोरोना काल में मिसाल बना प्रयागराज का ये परिवार, जानें- कैसे 26 लोगों ने दी महामारी को मात


यूपी: कोरोना काल में ऐसे बच्चों की मदद करेगी योगी सरकार, भोजन से लेकर इलाज और शिक्षा मिलेगी