Amroha Murder: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक के बाद एक 3 हत्या की घटनाओं से हड़कंप मच गया है. अमरोहा के थाना हसनपुर में  36 घंटे के भीत तीन हत्याओं की खबरे सामने आई है, जिससे पुलिस प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहा है. इस बीच गुरुवार सुबह एक युवती का जला हुआ शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. 


अमरोहा के हसनपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक अज्ञात युवती का शव मिला है. शव को पेट्रोल डालकर जला दिया गया है जिसकी वजह से उसकी पहचान करना तक मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, शव की पहचान नहीं हो पाने की वजह से फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.


पहचान छुपाने के लिए शव को जलाया
दरअसल ये  पूरा मामला अमरोहा के थाना हसनपुर तहसील मार्ग का है जहां पर सुबह सवेरे युवती की हत्या कर उसकी पहचान छिपाने के लिए शव पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. स्थानीय लोगों और वहां से गुजर रहे राहगीरों ने जब नाले के पास अचानक आग की लपटे देखी तो पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया.  


36 घंटे में हत्या की तीन वारदात


अमरोहा में एक ही थाना क्षेत्र में 36 घंटे में हत्याओं की 3 वारदातों से क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस अभी तक इन तीन हत्याओं का खुलासा भी नहीं कर पाई है. ऐसे में थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी अभिषेक यादव ने बताया कि अज्ञात महिला का जला हुआ शव की मिलने की सूचना पुलिस को दी गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. 


ये भी पढ़ें- UP Corona Update: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर कानपुर IIT के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने किया दावा, जानें- क्या कहा?