अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुर मार्ग पर स्थित मोहल्ला पक्का बाग के नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. नाले से शव मिलने के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.


इलाके में मचा हड़कंप
अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कल्याणपुर रोड पर स्थित मोहल्ला पक्का बाग में भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरि सिंह ढिल्लों के घर के सामने नाले से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. मामले की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.


नहीं हो सकी है शव की शिनाख्त
पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने नाले में पड़े शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने शव की शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है लेकिन फिलहाल कामयाबी नहीं मिली है. पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है.



ये भी पढ़ें:



MLC चुनाव: अखिलेश यादव का दावा- सपा के डर से बीजेपी ने नहीं उतारा 11वां उम्मीदवार


लखनऊ: दूसरे चरण में 8,500 लोगों को लगेगा कोरोना का टीका, बनेंगे इतने बूथ