झांसी, एबीपी गंगा। झांसी के एक खेत में बीती शाम युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। बताया जा रहा है युवक की मौत नशे की अत्यधिक डोज लेने के कारण हुई है। युवक का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से एक इंजेक्शन बरामद किया है। पुलिस को आशंका है कि शख्स ने इंजेक्शन लगाकर नशा किया और उसकी मौत हो गई।
शख्स की पहचान उल्दन निवासी बृजेंद्र के रूप में हुई है। बृजेंद्र के रिश्तेदार ने मातादीन ने बताया कि बृजेंद्र की उसकी बहन के साथ शादी हुई है। बहनोई बृजेंद्र और बहन प्रभा देवी बस से घर जा रहे थे। पूंछ बस स्टैंड पर बस से उतरने के बाद बृजेंद्र ने प्रभा से बाल कटवाने का बहाना किया और वहां से निकल गया।
प्रभा काफी देर तक उसका इंतजार करती रही, लेकिन वो नहीं आया। देर रात उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में की गई। जिसके बाद पुलिस ने बृजेंद्र की तलाश की और उसका शव खेत पर पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।