Saharanpur News: उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक दिन पहले घर से लापता हुए युवक का शव तालाब से बरामद किया गया है. सहारनपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि देवबद थाना क्षेत्र के साखनकला निवासी अमित त्यागी (30) अपने घर से शुक्रवार को अचानक लापता हो गया था. पुलिस ने शुक्रवार शाम को उसका शव बरामद किया और परिजनों ने शनिवार को शव की शिनाख्त की.


पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, परिजनों ने बताया है कि अमित को नशे की लत थी. ऐसा भी आशंका है कि अमित ने ज्यादा नशा कर लिया, जिससे वह तालाब में गिर पड़ा. वहीं, परिजनों का आरोप है कि अमित की हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है ताकि मौत की वजह का पता चल सके. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर तहकीकात की जा रही है, जिससे उसके मौत की असली वजह सामने आ सके.


दूसरी तरफ, जिले की जनकपुरी थाना पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी की हुई आठ मोटरसाइकिल बरामद की है. एक अधिकारी ने बताया कि जनकपुरी थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे सड़क दूधली वाले रास्ते पर खाली पड़े गोदाम से आकाश उर्फ अनुमान को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर चोरी की आठ मोटरसाइकिल बरामद की है. उन्होंने बताया कि आरोपी का अपराधिक इतिहास रहा है. इस गिरफ्तार और बरामदगी को फिलहाल पुलिस बड़ी कामयाबी के तौर पर देख रही है.


ये भी पढ़ें-


UP Crime News: फर्रुखाबाद में RSS नेता को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली, हालत गंभीर


PM Modi in UP: पीएम मोदी बोले- हमारी सरकार ने सैनिक स्कूलों में बेटियों के एडमिशन की शुरुआत की