Uttar Pradesh News: पीलीभीत में 12वीं कक्षा की एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. पीलीभीत के थाना बरखेड़ा क्षेत्र में नाबालिग छात्रा का शव गांव के बाहर गन्ने के खेत में मिला पड़ा मिला. छात्रा के मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ था और गले में चुनरी का फंदा लगा मिला था. पुलिस ने उसके प्रेमी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.


अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज़
छात्रा कल से गायब थी. पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म व हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. वही सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री हेमराज वर्मा ने घटना स्थल का दौरा किया और मृतक छात्रा के परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने पुलिस से जल्द ही घटना का खुलासा करने को कहा.


शव के पास वियर की बोतलें मिलीं
दरअसल थाना बरखेड़ा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा कस्बा बरखेड़ा में कोचिंग व कॉलेज पढ़ने जाती थी. रोज की तरह वह कल भी कॉलेज गई थी. लेकिन देर शाम तक जब छात्रा वापस नहीं आई तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद देर रात छात्रा का शव गांव से 500 मीटर दूरी पर गन्ने के खेत में नग्न अवस्था में मिला. शव के पास ही साइकिल, जूते और किताबें पड़ी थीं. शव के पास ही 4 वियर की बोतले व सिगरेट के अवशेष पड़े थे.


जल्द होगा घटना का खुलासा
छात्रा के शव पर से कपड़े गायब थे और गले में चुनरी का फंदा लगा था. पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म व हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक छात्रा के परिजनों का आरोप है कि पुलिस उन लोगों को बगैर सूचना दिए शव को घटनास्थल से उठाकर ले गई. 


पीलीभीत के एसपी दिनेश कुमार पी. का कहना है कि पोस्टमॉर्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया जाएगा साथ ही 4 टीमें घटना के खुलासे के लिए लगाई गई हैं. उन्होंने कहा कि परिवार की तहरीर पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और टीमें बना दी गई है. जल्दी ही घटना के कारणों का खुलासा होगा.


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: अखिलेश यादव का आरोप- गरीबों की जेब काटकर अमीरों की तिजोरी भर रही BJP सरकार


Kanpur News: कानपुर में पुलों पर जमकर हो रही सियासत, बीजेपी ने तय की डेडलाइन तो सपा ने ली चुटकी