सोनभद्र के रावटसगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा स्थित समाजवादी पार्टी ऑफिस के पास एक युवक का शव एक स्कॉर्पियो गाड़ी के पास पाया गया. सूचना मिलते ही पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ये मामला देर रात का बताया जा रहा है.


मृत व्यक्ति की पहचान राम भुवन यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने शुरू में बताया कि व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से हुई है. वहीं, शरीर पर घाव के कोई भी निशान नहीं हैं, जबकि नजदीकी लोगों के द्वारा सुबह पोस्टमार्टम हाउस में देखने पर पता चला कि शरीर में दो जगह पर गोलियां लगने के निशान हैं. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ने भी गोली लगने वाली बात की पुष्टि की. उधर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि भुवन यादव लंबे समय से सपा कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत थे. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने यह भी अंदेशा जताया कि व्यवसाय कारणों से हत्या होने की संभावना है.


नजदीकी लोगों ने दी मामले की जानकारी 


नजदीकी लोगों ने बताया, "रात में पुलिस के द्वारा बताया गया कि शरीर पर कोई निशान नहीं है और मृत्यु हार्ट अटैक के वजह से हुई है. लेकिन रात में पोस्टमार्टम हाउस के सामने बैठ कर इंतजार करता रहा और सुबह जब देखा तो शरीर में गोली लगे होने का निशान पाया गया. यदि पुलिस उसी समय इस बात को गौर की होती तो शायद आरोपी अब तक पुलिस के गिरफ्त में होते."


मृत स्थिति में लाया गया अस्पताल 


घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन डॉ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि गोली लगने की वजह से मौत हुई है और मृत स्थिति में पुलिस के द्वारा जिला अस्पताल लाया गया. वहीं, पुलिस के द्वारा यह भी बताया गया कि मृत व्यक्ति का कोई भी राजनीतिक कनेक्शन नहीं है. साथ ही कहा कि मृत व्यक्ति सुकृत स्थित क्रेशर प्लांट पर काम करता था.


ये भी पढ़ें :-


बच्चे का इलाज कराने पहुंची महिला के साथ डॉक्टर ने की छेड़खानी, नाराज परिजनों ने जमकर किया हंगामा


क्या बीजेपी से डर गए हैं अखिलेश यादव? खुद किया ये बड़ा खुलासा