(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बलरामपुर: राप्ती नदी में फेंका गया कोविड संक्रमित शख्स का शव, वायरल हुआ वीडियो
यूपी के बलरामपुर जिले में कोरोना संक्रमित शख्स की मौत के बाद उसके शव को राप्ती नदी में फेंक दिया गया. घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के राप्ती नदी पर बने सिसई घाट पुल की बताई जा रही है. नगर कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है.
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में राप्ती नदी में कोविड संक्रमित एक व्यक्ति का शव फेंकने का वीडियो वायरल हुआ है. मामला सामने आने के बाद नगर कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ विजय बहादुर सिंह ने रविवार को बताया कि राप्ती नदी में फेंका जा रहा शव सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ के रहने वाले प्रेमनाथ मिश्र का है.
इलाज के दौरान हुई मौत
डॉ विजय बहादुर सिंह ने बताया कि 25 मई को कोरोना संक्रमित होने पर प्रेमनाथ मिश्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 28 मई को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी. सीएमओ ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत प्रेमनाथ मिश्र के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया था. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वायरल वीडियो में शव को राप्ती नदी में फेकते हुए देखा गया है और इस संबंध में कोतवाली नगर में मामला दर्ज करा दिया गया है. मामले की जांच भी की जा रही है.
View this post on Instagram
सिसई घाट पुल की है घटना
वायरल वीडियो में दो युवक एक शव को पुल से राप्ती नदी में फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. शव फेंकने वाले दोनों युवकों में से एक पीपीई किट पहने नजर आ रहा है. घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के राप्ती नदी पर बने सिसई घाट पुल की बताई जा रही है. फिलहाल नगर कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है.
ये भी पढ़ें: