हरदोई, एबीपी गंगा। हरदोई के सण्डीला कस्बे में किराये पर रह रही एक शिक्षिका का शव संदिग्ध हालत में रसोई में फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है।


फर्रुखाबाद के कमालगंज निवासी 41 वर्षीय अनीता वर्मा पत्नी श्याम सिंह सण्डीला के जूनियर हाईस्कूल रसूलपुर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। वह अपने दो बेटों के साथ कस्बे के मोहल्ला अशराफ टोला स्थित भारतीय भवन में किराए पर रहती थीं।


रविवार सुबह 16 वर्षीय पुत्र अंश प्रताप जब सोकर उठा तो रसोई में मां को लटकता देख 11 वर्षीय भाई प्रियांश को जगाया। उसके बाद अंश ने गांव में पिता व अन्य परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों की सूचना पर सीओ अमित किशोर श्रीवास्तव और कोतवाल जगदीश यादव भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।



छानबीन के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। शिक्षिका गांव के मकान में रह रहे किसी किरायेदार को लेकर मानसिक तनाव में थीं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।