Unnao News: घरवालों से नाराज प्रेमी युगल था गायब, पेड़ से लटके मिले दोनों के शव
बताया जा रहा है कि दोनों के परिवार वाले इनके रिश्ते के खिलाफ थे. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस मामले को हॉरर किलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है.
यूपी के उन्नाव जिले में एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर जान दे दी. जानकारी के मुताबिक ये दोनों काफी वक्त से एक दूसरे को जानते थे. दोनों ने अपने घरवालों को शादी के लिए मनाने की कोशिश की लेकिन कामयाब ना हो सके. दोनों के परिवार इस प्रेम प्रसंग से नाराज थे. जिसके बाद दोनों ने एक साथ अपनी जीवनलीला खत्म करने का फैसला किया. दोनों के शव गांव के पास ही पेड़ पर फांसी के फंदे से लटके मिले. हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और इस मामले को हॉरर किलिंग के मामले से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
ये है पूरा मामला
पूरा मामला उन्नाव जिले के गांव मिश्रीगंज इलाके का बताया जा रहा है. यहां एक युवक का नौवीं क्लास की छात्रा के साथ काफी लंबे वक्त से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों के मुताबिक छात्रा पिछले तीस घंटों से लापता थी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत दी औऱ उसकी खोजबीन की गई. मंगलवार सुबह युवक और युवती दोनों के ही शव फांसी के फंदे से लटके मिले. दरअसल छात्रा घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी. वहीं युवक भी अपने घर से गायब था. जिसके बाद दोनों की तलाश की गई तो दोनों के शव गांव के पास ही शैलू के बाग में पेड़ से लटके मिले.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
उन्नाव के पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने मामले को लेकर कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. जैसे ही कोई शिकायत मिलेगी उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Sultanpur News: सुल्तानपुर में किसानों ने गन्ना फूंककर किया प्रदर्शन, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी