रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में गांव से बाहर पेड़ से लटकते शव को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. शव देखकर ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. चूंकि मृतक के मुंह में कपड़ा लगा हुआ था, इसलिए मौके पर फॉरेंसिक टीम भी बारीकी से जांच कर साक्ष्य जुटाए. अभी पुलिस हत्या व आत्महत्या की गुत्थी में उलझी हुई है. मामला लालगंज थाना क्षेत्र के विशुन खेड़ा का है.


शव के मुंह पर कपड़ा ठूंसा गया था


सरेनी थाना क्षेत्र के कोटडी गांव का रहने वाला राहुल बीते दिन से घर से गायब था, जिसका शव पेड़ से लटकता हुआ लालगंज थाना क्षेत्र के विशन खेड़ा गांव के बाहर बाग में मिला. सुबह जब ग्रामीण बाग की तरफ गए तो देखा एक युवक का शव पेड़ की डाल से लटका हुआ था और उसके मुंह में कपड़ा भरा था. ऐसी हालत देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर क्षेत्राधिकारी लालगंज इंद्रपाल सिंह सहित लालगंज इंस्पेक्टर अरुण सिंह पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गये. चूंकि मामला संदिग्ध था और लटके हुए शव के मुंह में कपड़े आदि ठुंसे हुए थे इसलिए मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और बारीकी से जांच की.


हत्या व आत्महत्या की गुत्थी 


हालांकि अभी पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में सफल नहीं हो पाई है. जांच में मिले हुए साक्ष्यों के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा पुलिस कर रही है. फिलहाल शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है.


सीओ इंद्रपाल सिंह ने बताया कि, आज लालगंज थाना क्षेत्र में सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के विशुनखेड़ा में एक आम के बाग में डेड बॉडी लटकी मिली है. इस सूचना पर लालगंज पुलिस व मैं स्वयं मौके पर गया. टीम द्वारा डेड बॉडी को उतारा गया है. शरीर पर जो कपड़े पहने हैं और आधार कार्ड जो मिला है उसके आधार पर राहुल कुमार सन ऑफ सुरेंद्र कुमार उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी कोठरी ग्राम सरेनी का रहने वाला है.


ये भी पढ़ें.


गाजीपुर से शाम तक हटने के लिए आंदोलनकारी किसानों को यूपी पुलिस का अल्टीमेटम