सहारनपुर: अपने ही घर में फ्लैश के गड्ढे में मिली लाश, परिजनों ने युवक की पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप
सहारनपुर पुलिस को एक घर में फ्लैश के गड्ढे एक युवक की लाश मिली है. युवक के परिजनों ने उसकी पत्नी पर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
![सहारनपुर: अपने ही घर में फ्लैश के गड्ढे में मिली लाश, परिजनों ने युवक की पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप dead body of mehraj found in flash pit in his own house in saharanpur family members accused his wife for murder सहारनपुर: अपने ही घर में फ्लैश के गड्ढे में मिली लाश, परिजनों ने युवक की पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/06/18165412/saharanpur-murder.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सहारनपुर, बलराम पांडेय: यूपी के सहारनपुर जिले के नकुड़ इलाके में सुबह-सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब इलाके के मोहल्ला बंजारन से किसी ने एक घर मे शव के होने की सूचना दी. सूचना मिलते ही नकुड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों जी मदद से घर में बने एक फ्लैश के गड्ढे से शव को बाहर निकाला.
परिजनों ने पत्नी को बताया हत्यारा
शव को देखते ही परिजन रोने- बिलखने लगे और चीख-चीखकर मच गई. ये शव मेहराज का था. मेहराज के परिजन ने उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना था कि मेहराज की पत्नी ने कुछ लोगों के साथ साजिश कर हमारे बेटे की हत्या कर दी और फिर लाश को गड्ढे में डाल दिया है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जाँच में जुट गई है.
पुलिस जांच में जुटी
मामले को लेकर एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि परिजनों ने तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने हत्या का होना बताया है, जिसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल पुलिस अन्य तथ्यों की जानकारी में जुटाने में लगी है.
यह भी पढ़ें:
कौशांबी: पारिवारिक विवाद में बहू ने सास को छत से नीचे फेंका, इलाज के दौरान मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)