Greater Noida Crime:  ग्रेटर नोएडा में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के लापता छात्र का शव मिला है. परिवार वालों ने उसकी मौत का शक उसके दोस्तों पर जताया है. 12 अक्टूबर को दोस्तों के साथ  छात्र पार्टी करने निकला था, तभी से वो लापता था . पुलिस ने गुमशुदगी में मामला दर्ज  किया था. दनकौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना दनकौर इलाके से यशस्वी राज उम्र लगभग 22 वर्ष जो गलगोटिया यूनिवर्सिटी में बीएससी एग्रीकल्चर द्वितीय वर्ष का छात्र था. उसके लापता होने की रिपोर्ट 13 अक्टूबर को उसकी मामी ने थाना दनकौर में लिखवाई थी.  इस मामले में पुलिस गुमशुदगी में मामला दर्ज कर छात्र की तलाश और जांच कर रही थी. 15 अक्टूबर को यशस्वी का शव दिन में यूनिवर्सिटी से पहले लगभग 800 मीटर दूर नाले में मिला है. जिसके संबंध में परिवारजनों को अवगत कराया गया. मौके पर फिल्ड यूनिट टीम भी बुलाई गई.


मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं-पुलिस
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं है, हाथ में घड़ी,पर्स आदि मिले हैं. पूछताछ में यशस्वी के अपने मित्रों के साथ जाने की जानकारी हुई है. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. अन्य सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.


इससे पहले यूपी के कौशांबी से एक हत्या का मामला सामने आया था. जहां एक युवक ने लिव-इन-पार्टनर से पीछा छुड़ाने के लिए दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को पत्थर से बांधकर नदी में फेक दिया था. हत्या की बात छुपाने के लिए महिला को मंदबुद्धि करार देते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी. लगभग छह दिन बाद पुलिस का उसका शव नदी में तैरता हुआ मिला था. मामले में पुलिस ने  दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.


Mulayam Singh Yadav: अखिलेश यादव का भावुक कर देने वाला ट्वीट, दो तस्वीरें भी की शेयर